- राहुल ने हिमाचल से चुनावी रण का बिगुल फ़ूंका
- मोदी और गुजरात माँडल को बताया फ़ेल
मंडी – गुजरात से हिमाचल तक अब चुनावीं खुमार छाने लगा है आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने व्दारिकाधीश के दर्शन के साथ गुजरात से चुनाव का शंखनाद किया तो राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस का चुनावी बिगुल फ़ूंका, और भाजपा और मोदी सरकार पर तीखे हमले किये, राहुल ने मोदी और उनके गुजरात माँडल को फ़ेल बताया, हिमाचल की कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर बेहतर बताया।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी और डिजीटल पैमेन्ट पर तंज कसते हुएं कहा कि हमारा देश नगदी से चलता है यहां गरीब मजदूर और किसानों की सख्या ज्यादा है जो नगद चलन को ज्यादा समझते है परंतु मोदीजी ने केश पर बेन लगा दिया लोग परेशान है वही नोटबन्दी से कुछ भी हासिल नही हुआ जबकि अपने पैसो के लिये दिनरात लाइन में खड़े देशवासियो को काले धन मिलने के बड़े बड़े सपने दिखाये गये थे।
राहुल ने घटती जीडीपी पर भी सबाल उठाये और कहा 2 फ़ीसदीं की कमी देश की अर्थव्यवस्था को तहस नहस कर रही है वही गुडस एवं सर्विस टेक्स 28 की जगह अधिकतम 18 फ़ीसदी करने और टेक्स के 5 सिलेब बनाने की माँग भी की। राहुल ने कहा कि देश में 30 हजार युवा 24 घन्टो यानि एक दिन में रोजगार के लिये निकलते है पर मोदी के कार्यकाल में उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा जबकि रोजाना 450 रोजगार देने की घोषणा इन्होंने की थी जबकि चीन हमसे आगे है और वह 500 लोगो को प्रतिदिन रोजगार देता है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार और गुजरात की भाजपा सरकार की तुलना करते हुएं कहा कि गुजरात में 13 हजार स्कूल बंद कर दिये गये जबकि हिमाचल में कोई स्कूल बंद नही हुआ हिमाचल में 70 हजार लोगो को रोजगार मिला तो 10 हजार को सरकारी नौकरी मिली वही एक हजार बेरोजगारी भत्ता हिमाचल सरकार दे रही है वही गुजरात सरकार कुछ नही देती।