close
देशविदेश

राहुल ने कहा मोदी नफ़रत और हिंसा की राजनीति कर रहे है

Rahul Gandhi

वर्कले (अमेरिका) – कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूनिवर्सिटी आँफ़ केलीफ़ाँर्निया में दी अपनी स्पीच में भारत की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खुलकर हमला किया है राहुल मे कहा कि आजकल भारत बेहद नाजुक और खतरनाक दौर से गुजर रहा है,ध्रुवीकरण की राजनीति के चलते आपस में नफ़रत और हिंसा फ़ैलाई जा रही।

यही बजह है कि उदारवादी पत्रकार परेशान है वर्तमान स्थिति पर वे अपने विचार व्यक्त नही कर सकते उन्हें धमकियां दी जाती है और यदि इसके बावजूद वे कुछ कहते है तो उन्हें जान से हाथ धोना पड़ता है, इतना ही नही दलित उत्पीड़न झेल रहे है कुछ कहते है तो उनकी पिटाई कर दी जाती है कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि बीफ़ के नाम पर मुस्लिमो को विषम स्थिति का सामना करना पड़ रहा है यहां तक कि उनकी हत्या की जा रही है।

गांधी यही नही रुके उन्होंने कहा कि बीजेपी मेरे खिलाफ़ ऐजेन्डा चला रही है, तो लोगो को समझाया जा रहा है कि हमारे बिना आपका कोई भविष्य ही नही है, काश्मीर सुलग रहा है वहां स्थिति बेहद खराब है संवाद की स्थितियां खत्म हो गई है,इसके लिये उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जिम्मेदार बताते हुएं कहा कि देश में सांप्रदायिक ताकते मजबूत होती जा रही है जिसके भविष्य में परिणाम धातक हौंगे इस तरह आज डेमेजिंग इंडिया में स्थितियां काफ़ी खतरनाक हो गई है।

राहुल ने भारत में हुई नोटबंदी को भाजपा सरकार का एक तरफ़ा फ़ैसला बताया, एक सवाल के जवाब  में राहुल गांधी ने कहा कि यदि आगे कांग्रेस की सरकार बनती है तो कानून में बदलाव किया जायेगा।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!