असंध, हिसार / कांग्रेस सांसद एवं विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को हरियाणा के असंध में अपनी पहली चुनावी रैली की जिसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि आज मोदी जी का चेहरा देखो उनका 56 इंच का सीना अब नहीं रहा, हरियाणा में बेरोजगार युवा महिलाएं किसान सभी परेशान है कांग्रेस यहां क्लीन स्वीप करने जा रही है। हरियाणा में बनने वाली सरकार सभी 36 लोगों की होगी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी चरमोत्कर्ष पर है युवा दर दर भटक रहा है मुझे मालूम पड़ा कि जो युवा अमेरिका जा रहे है उनके परिजन उन्हें खेती की जमीन बेचकर भेज रहे हैं या उन्हें 36 लाख का लोन लेना पड़ रहा है युवाओं के लिए सारे दरवाजे बंद है लेकिन हमें ऐसा हरियाणा चाहिए जहां बच्चे अपने पिता के सीने से लगकर रहे चाहते है उन्होंने कहा यह किसानों के लिए काले कानून लेकर आते है किसान विरोध करते है तो उनपर अत्याचार होते है 700 से ज्यादा किसान शहीद हो जाते है राहुल ने सबाल उठाया आज यहां ड्रग्स का कारोबार फलफूल रहा है इन्हें महिला पहलवानों के यौन शोषण से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा हरियाणा में कांग्रेस की आंधी आने वाली है कांग्रेस क्लीन स्वीप करने जा रही है और जो सरकार बनेगी वह सभी लोगों की होगी किसी एक की नही होगी और जो सभी की ज़रूरत पूरी करेगी।
कांग्रेस नेता ने कहा मोदी जी काले कानून सिर्फ अदाणी अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए लाए गए, मैं जम्मू कश्मीर गया वहां सेब का बिजनेस ठप हो गया सारा बिजनेस अदाणी को दे दिया है किसानों की फसलों का पैसा अदाणी अंबानी की जेब में जा रहा है। राहुल ने कहा आज देश का सारा पैसा अडानी अंबानी सहित देश के 25 लोगो पर हैं जबकि मोदी सरकार ने इनके 16 हजार करोड़ भी माफ कर दिए। उन्होंने कहा आज देश के यही लोग चीन का माल बैचना चाहते है देश में उत्पाद नहीं करना चाहते लेकिन चायनीज कंपनियों की लिस्ट देखिए, उनका भारत में पार्टनर कोन है ? नरेंद्र मोदी की मार्केटिंग हो रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि आज सारी सरकारी संस्थाओं पर आरएसएस का कब्जा है पूरा कंट्रोल नागपुर का है जो एक जाति एक धर्म की बात करती है इसीलिए यह देश के संविधान पर हमले करते है जो गरीब और जरूरतमंदो की रक्षा करता है। लेकिन संघ के लोग इसे लगातार कमजोर कर रहे है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा नरेंद्र मोदी जी कहते है कि वह बायोलॉजीकल नही है उनका भगवान से सीधा संबंध है। उन्होंने मेरी छवि खराब करने पर लाखों करोड़ों लगा दिए, मैं कभी झूठ नहीं बोलता, आपने मेरा चेहरा कभी मीडिया पर नहीं देखा होगा जिस दिन दिख गया उस दिन गरीबों का सारा पैसा उन्हें मिलेगा।
खास बात रही असंध में होने वाली चुनावी रैली में कांग्रेस ने एकजुटता का संदेश भी दिया। राहुल गांधी के साथ मंच पर कुमारी शैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा दोनों साथ साथ मौजूद थे। वहीं असंध विधानसभा सीट पर कुमारी शैलजा के समर्थक नेता को टिकट दिया गया है। इस तरह राहुल गांधी ने इस सीट से चुनाव प्रचार की शुरूआत कर कांग्रेस की एकजुटता दिखाने के साथ साथ कुमारी शैलजा को अहमियत देकर उन्हे संतुष्ट करने का काम भी बखूबी किया।