-
हाथरस पीड़िता के गांव जाने से राहुल प्रियंका को पुलिस ने रोका
-
धक्कामुक्की, लाठीचार्ज, राहुल गिरे, राहुल प्रियंका को लिया हिरासत में
हाथरस/ अलीगढ़ – कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज हाथरस रेप पीड़िता के परिजनों से मिलने उंसके गांव जा रहे थे जब उनका काफिला नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे पर पहुंचा तो वहां मौजूद भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया। लेकिन जब वे अन्य नेताओं के साथ पैदल एक्सप्रेस वे पर आगे बढ़ने लगे तो पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की और धक्का मुक्की शुरू हो गई और पुलिस ने बल प्रयोग कर लाठी चार्ज शुरू कर दिया।
इस बीच पुलिस के एक एडीश्नल डीसीपी से बहस होती है इस बीच उन्हें पुलिस के अधिकारी गिरेबां में हाथ डाल कर धक्का देते है और वे दो बार गिर जाते हैं उन्हें उंगली में हल्की चोट भी आ जाती हैं इस बीच उन्हें 188 के तहत गिरफ्तार करने की बात पुलिस अधिकारी कहते हैं राहुल ने सबाल किया मेने कोंन सा कानून तोड़ा है तो अधिकारी कहते दिखे कि आपने 144 धारा का उल्लघंन किया है तो उन्होंने कहा वे अन्य लोगों को रोक रहे है आप मुझे अकेले जाने की इजाजत दे फिर तो ठीक है लेकिन पुलिस अधिकारी नही माने और उन्हें एक्सप्रेस वे से आगे नही बढ़ने दिया और पुलिस ने उन्हें वही गिरफ्तार कर लिया गया।
इसके बाद मीडिया ने जब उनपर लाठी चार्ज और धक्का देकर गिराने का सबाल किया तो राहुल ने बड़े सरलता और संयमित तरीके से कहा कि ऐसा होता रहता है और कहा कि पुलिस मुझे बे बजह रोक रही है यदि धारा 144 लगी है तो मैं अकेला जाना चाहता हूँ बावजूद पुलिस अनुमति नही दे रहे। इस तरह साफ था कि राहुल सिर्फ एक मुद्दे पर अड़े दिखे कि किसी भी बजह से उस पीड़ित परिवार से सिर्फ मिलकर सांत्वना देने जाना चाहते है। इस दौरान कांग्रेस नेता राजीव शर्मा रणदीप सुरजे वाला भी मौजूद थे ।
इसके बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित अन्य नेताओं को जब गिरफ्तारी के बाद पुलिस जीप में बैठालकर ले जा रही थी तो कार्यकताओं ने वाहन को रोकने की कोशिश की कुछ वाहन के ऊपर भी चढ़ गए बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर कांग्रेसियों को खदेड़ दिया गया बाद में पुलिस राहुल प्रियंका सहित अन्य नेताओं को ले गई बाद में कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू के नेतृत्व में कार्यकर्ता धरने पर बैठ गये।