close
दिल्ली

राहुल का मोदी और बीजेपी पर सीधा हमला, लोगों का भरोसा खत्म 2019 के चुनाव में फ़ँस जायेंगे मोदी, हत्यारोपी है पार्टी अध्यक्ष कहा राहुल ने

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi
  • राहुल का मोदी और बीजेपी पर सीधा हमला,
  • लोगों का भरोसा खत्म 2019 के चुनाव में फ़ँस जायेंगे मोदी,
  • हत्यारोपी है पार्टी अध्यक्ष कहा राहुल ने

नई दिल्ली / कांग्रेस के अधिवेशन में आज अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार पर जमकर हमला बोला,और कहा कि मोदी का चेहरा बदल गया है गुजरात से तो निकल गये लेकिन खुली चेतावनी दी कि 2019 का चुनाव मोदी फ़ेस नही कर पायेंगे, और फ़ँस जायेंगे। राहुल इतने पर ही नही रुके उन्होंने बीजेपी और आरएसएस की तुलना सत्ता के नशे में चूर कौरवों और कांग्रेस और अपनी तुलना पाण्डवों से करते हुए कहा कि हम सच्चाई के साथ है। राहुल ने बिना नाम लिये बीजेपी पर हमला करते हुए तल्ख टिप्पडी की और कहा कि इस पार्टी का अध्यक्ष हत्या का आरोपी हैं।क्या हमारे देश की जनता इसे स्वीकार करेगी,राहुल ने कहा कि एक तरफ़ किसान आत्महत्या कर रहे है युवा बेरोजगार है और नरेन्द्र मोदी योगा करा रहे है।

कांग्रेस अधिवेशन में आज राहुल गांधी ने कप्तानी भरा भाषण दिया राहुल ने कांग्रेस की पिच पर मौका लगाकर खूब चौके छक्के जडे,उन्होने बीजेपी सरकार और मोदी पर तंज कसे तो कटांक्ष भी खूब किये।राहुल ने कहा कि एक तरफ़ नोटबंदी और जीएसटी से लोग परेशान है विदेश के मुकाबले हमारे यहाँ ज्यादा टेक्स है पर मोदीजी नही मान रहे हैं वे अपनी जिदद पर अडे हुए है और देश और विदेश में अपना फ़ैसला ठीक बताते नही थकते,उन्होंने कहा एक तरफ़ किसान परेशान है आत्महत्या कर रहा है और लाखों नोजवान बेरोजगारी से त्रस्त है वही हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन्डिया गेट पर योगा कराते है,राहुल यही नही रुके बीजेपी को भ्रष्टाचार पर घेरते हुए उन्होंने कहा मोदीजी की गाड़ी को धकेला गाड़ी स्टार्ट होती हैें एक तरफ़ नीरव मोदी दूसरी तरफ़ ललित मोदी लोगों के देखते देखते तेजी से आगे दोड जाती, लोग टापते रह जाते है।उन्होंने कहा कि मोदीजी पर जिन्होंने भरोसा किया उनका भरोसा खत्म हो गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि में शुरू से ही मंदिर जाता रहा हूं गुजरात के चुनावों में बीजेपी ने खूब हल्ला मचाया में मंदिर ही नही गुरुव्दारा चर्च और मस्जिद भी हम जाते है, हम नफ़रत नही करते गुस्सा नही करते हम प्यार में विश्वास करते है।उन्होंने देश के युवाओ नोजवानो का आव्हान करते हुए कहा कि हमारा स्टेज आपके लिये खाली है।

राहुल ने कुछ ऐसा भी कहा जो आज तक नही कहा गया क्या राहुल आम कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनका हक दिला पायेगे यह सबाल जरूर उठता है, राहुल ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता कडी मेहनत कर पार्टी के लिये खून पसीना एक करता है परन्तु बड़े नेता पेराशूट से उतरते है उनके सामने पैसे की दीवाल खडी कर उनको उनका हक नही देने देते और आम कार्यकर्ता को चुनाव के समय टिकट नही मिल पाता पर आगे ऐसा नही होगा हम दीवार को ढहा दैंगे,और मेहनत करने वाले कार्यकर्ता को टिकट जरूर दैन्गे,पर राहुल की इस बात पर बड़े नेताओं के पेट में दर्द जरूर हुआ होगा।

कुल मिलाकर कांग्रेस इस अधिवेशन के जरिये पार्टी और कार्यकर्ताओं में जोश भरने की फ़िराक में नजर आ रही है राहुल गांधी की कोशिश कार्यकर्ताओं मे 2019 के चुनावो के लिये भरोसा भरना भी था। उसी की जमीन तैयार करने के लिये राहुल ने वो सभी आज कहा जो आज तक किसी ने नही कहा,यही बजह रही कि मोदी के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी राहुल ने नहीं छोड़ा, दौनो उनके निशाने पर रहे।

खास बात रही कि कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय अधिवेशन में इस बात पर मंथन नही किया कि वह देश के चुनावों में लगातार हार क्यों रही है,और ना ही इससे निपटने की उसने कोई रणनीति ही बनाई।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!