गोरखपुर – कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज गोरखपुर पहुंचे और उन्होने उन परिवार के लोगो से मुलाकात की जिनके बच्चों की बी. आर.डी अस्पताल में पिछले दिनो मौत हूई थी इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता गुलाम नवी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर भी मौजूद थे इस दौरान राहुल गोरखपुर के बाघा गाढ़ा गाँव भी पहुंचे और उस परिवार से मुलाकात की जिनका मासूम बच्चा इलाज के दौरान मर गया था, उन्होने राहुल को बताया कि आँक्सीजन की कमी के चलते कैसे उनके मासूम की मौत हो गई, राहुल ने पीड़ित परिवारो को ढाढ़स देते हुए अपनी संवेदनाएं भी प्रकट की, इस दौरान राहुल गांधी गोरखपुर के बीआरडी हाँस्पिटल भी जायेंगे।
वही उ. प्र.के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कांग्रेस पर सियासत करने के आरोप पर गुलाम नवी आजाद ने पलट्वार करते हुएं कहा कि योगी नही चाहते कि उनकी नाकामयाबी देश दैखे, वे घवरा गये है जब घटना हूई थी तो कांग्रेस पहले पहुंची थी उनका कोई अतापता नही था, और अपनी नाकामी छुपाने के लिये वे पहले की सरकारो पर आरोप लगा रहे है,वही राज बब्बर ने योगी की सोच घटिया बताते हुएं कहा वे अपनी खीज मिटाने के लिये उ.प्र. की जनता का अपमान कर रहे है यदि कोई किसी का दर्द बाँट्ने आता है तो उनको क्या तखलीफ़ है इस तरह आरोप लगाकर वे अपनी छोटी सोच बता रहे है जो उनके डर का कारण लगता है।