close
दिल्लीदेश

राहुल ने वायनाड सीट छोड़ी, प्रियंका वायनाड से लड़ेंगी पहला चुनाव, वायनाड को भाई की कमी महसूस नहीं होने दूंगी कहा प्रियंका ने

Rahul and Priyanka Gandhi
Rahul and Priyanka Gandhi

नई दिल्ली/ कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा देंगे और रायबरेली सीट से सांसद बने रहेंगे। वही प्रियंका गांधी अब वायनाड सीट से अपनी चुनाव लड़ेंगी, खास बात है कि वह गांधी परिवार की पहली महिला सदस्य है जो दक्षिण से अपनी चुनावी पारी शुरू करने जा रही है।

सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सोनिया गांधी राहुल गांधी महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित अन्य नेताओं के बीच एक मीटिंग हुई जिसमें प्रियंका गांधी भी विशेष रूप से मौजूद रही। करीब दो घंटे चली इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मिडिया के सामने बताया कि राहुल गांधी दो लोकसभा सीट से चुनाव जीते है कानूनन उन्हे एक सीट छोड़ना है और राहुल गांधी वायनाड सीट छोड़ेंगे और रायबरेली सीट से सांसद बने रहेंगे हमने यह फ़ैसला लिया है।

उसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि केरल की वायनाड सीट से मेरा भावनात्मक रिश्ता है मैं 5 साल से वहां का सांसद था वहां के लोगों के प्यार और समर्थन के लिए मैं उनका धन्यवाद देता हूं इसलिए उसे छोड़ने का फैसला मेरे लिए काफी मुश्किल भरा रहा उन्होंने कहा वायनाड सीट से अब मेरी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा राय बरेली से मेरा पुराना रिश्ता रहा है मुझे खुशी है कि मुझे उसका प्रतिनिधित्व करने का मौका मिले लेकिन यह कठिन निर्णय था।

जबकि प्रियंका गांधी ने इस अवसर पर कहा कि मुझे वायनाड का प्रतिनिधित्व करने पर खुशी होगी मैं विश्वास दिलाती हूं कि वायनाड को कभी भी भाई की कमी महसूस नहीं होने दूंगी मैं कड़ी मेहनत करके एक अच्छा प्रतिनिधि बनने की पूरी कोशिश करूंगी। उन्होंने कहा मेरा रायबरेली और अमेठी से पुराना रिश्ता रहा हैं इसे तोड़ा नही जा सकता मैं राय बरेली में भी भाई की मदद करूंगी और हम दोनों की वायनाड और रायबरेली दोनों जगह मौजूदगी रहेगी।

जैसा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2024 के लोकसभा चुनाव में केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की राय बरेली दोनो सीट से चुनाव लड़ा था और जीता था। वायनाड में उन्हें कुल 6.47.445 लाख (59.69%) वोट मिले थे और यहां से वह 3.64.422 मतों से विजई हुए। जबकि राय बरेली में उन्हें कुल 6.87.649 (66.71%) वोट मिले थे और वह 3.90 लाख वोट से जीते थे लेकिन संवैधानिक नियम के अनुसार अब उन्हें एक सीट छोड़ना था।पिछले कई दिनों से कांग्रेस और गांधी परिवार में इसको लेकर चिंतन मनन चल रहा था। दर्शल में सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद थी उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान रायबरेली की एक सभा में कहा था कि मैं अब आपको अपना बेटा सौप रही हूं और अब राय बरेली सीट को नही छोड़ने से यह बात सही भी साबित हो गई हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!