नई दिल्ली / कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता आज सोमवार को बहाल हो गई है लोकसभा सचिवालय ने इसको लेकर अधिसूचना ज़ारी कर दी है सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी संसद पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस के सदस्यों सहित समूचे इंडिया गठबंधन के नेताओं ने उनका स्वागत किया सदस्यता बहाल होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया।
पूरे 135 दिन बाद राहुल गांधी आज लोकसभा पहुंचे वहां पहुंचने पर सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पहुंचकर उन्होंने उन्हें नमन किया। संसद भवन के बाहर गेट पर कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन में शामिल अनेक सांसदों ने संसद के गेट पर उनका स्वागत किया साथ ही नारे लगाए राहुल गांधी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं।
कांग्रेस ने रविवार को कहा था यदि राहुल गांधी की सदायता बहाल नही होती तो कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट जायेगी। लेकिन सुबह 11 बजे लोकसभा सचिवालय ने एक अधिसूचना जारी की जिसमें कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट के 4 जुलाई के आदेश के मुताबिक राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी गई है जिसके चलते उनकी संसद की सदस्यता बहाल की जाती है।
इस अधिसूचना के तुरंत बाद कांग्रेस ने दो ट्वीट जारी किए एक में कहा गया नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत हुई, एक विडियो में लोकसभा के नेता अधीर रंजन चौधरी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मिठाई खिलाते नजर आ रहे है दूसरे ट्वीट में कहा गया यह सत्य की जीत भारत के लोगों की जीत है।