close
गुजरातदेश

राहुल ने जीएसटी पर सरकार को घेरा, तीन दिन गुजरात में राहुल चुनावी तैयारियो का जायजा लैंगे हार्दिक ने किया स्वागत

Rahul Gandhi

सौराष्ट्र – कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर है। इस दौरान उन्होने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जी एस टी और नोटबन्दी को लेकर खुलकर हमला किया और कहा कि आज छोटे व्यापारी और व्यवसाई परेशान है हमारी मांग थी कि जीएसटी को लागू करने से पहले उसकी तैयारी की जाये और इसे धीरे धीरे विस्तार दिया जाये परन्तु सरकार ने जल्दवाजी की और आज इसके परिणाम बेहद खराब हैं।

लोग बुरी तरह परेशान है और उन्हें एक माह में तीन चार बार अपने आय व्यय का ब्योरा देना पड़ रहा है। राहुल ने यह भी कहा कि सरकार ने जीएसटी के माध्यम से देश में एक टेक्स योजना की बात कही थी परंतु ऐसा नही हुआ। वही नोटबन्दी को उन्होंने सरकार की फ़ैलुअर्टी बताया, राहुल सौराष्ट्र पहुंचकर व्दारिकाधीश मंदिर गये और पूजा अर्चना की। खास बात रही कि यहाँ उनका पटैल आंदोलन के प्रमुख हार्दिक पटैल ने स्वागत किया साथ ही बातचीत में उन्होने कांग्रेस के समर्थन के संकेत भी दिये जिससे गुजरात में आगामी चुनावों में नये राजनैतिक समीकरण बनने से इंकार नही किया जा सकता। इसके बाद राहुल भतिया गांव पहुंचे और कार्यकर्ताओ से मुलाकात की, समझा जाता है राहुल का गुजरात दौरा आगामी चुनावो की पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में है जिससे कार्यकर्ताओ में जान फ़ूंकी जा सके।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!