close
दिल्ली

राहुल का मोदी पर हमला… निजी हमले करते हैं मोदी मुद्दों से उन्हें और बीजेपी को सरोकार नही… कर्नाटक में फ़िर कांग्रेस सरकार

राहुल का मोदी पर हमला… निजी हमले करते हैं मोदी मुद्दों से उन्हें और बीजेपी को सरोकार नही… कर्नाटक में फ़िर कांग्रेस सरकार

नई दिल्ली-  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आज सीधा हमला किया है राहुल ने कहा कि मोदी और बीजेपी पर कोई मुद्दा नही है यही बजह है वह कांग्रेस और मुझपर निजी हमले करते है और लोगों का ध्यान भटकाने का काम कर रहे है। मेरे मंदिर जाने पर उन्हें तखलीफ़ है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रधानमंत्री अपनी कमजोरी छुपाने के लिये मुझपर निजी हमला करते रहते है उन्हें और उनकी पार्टी को ना हिन्दुओं से मतलब है ना मंदिर से उन्होंने आरोप लगाया कि दलितो और आम लोगों के मुद्दों से बीजेपी और मोदी को कोई लेना देना नही है उनके शासन में दलितो पर अत्याचार बढे है लेकिन प्रधानमंत्री खामोश रहते है।

राहुल ने कहा कि वे हमारे परिवार पर सबाल उठाते रहते है पर मैं बतादू कि मेरी माँ कई भारतीयों से ज्यादा भारतीय है।राहुल ने कहा कि बीजेपी जो भृष्टाचार खत्म करने की बड़ी बड़ी बातें करती थी आज वह खुद उसे प्रश्रय देने का काम कर रही है रेड्डी बन्धु जो भृष्टाचार में आकंठ डूबे है और जिन्होंने कर्नाटक को लूटा उन्हें बीजेपी ने अपना लिया है।

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस और मुझपर कोई भी आरोप लगाले लेकिन कर्नाटक में कांग्रेस फ़िर सरकार बनायेगी। क्यों कि उसने हमेशा दलित सहित हर वर्ग के विकास और उत्थान के प्रयास किये हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!