close
इंफालमणिपुर

राहुल गांधी मणिपुर पहुंचे, सड़क से रोका हेलीकॉप्टर से पहुंचे चूड़ाचांदपुर, रिलीफ केंद्र में पीड़ितों से की मुलाकात

Rahul Gandhi at Manipur
Rahul Gandhi at Manipur

इंफाल / कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दो दिन के दौरे पर आज मणिपुर पहुंच गए है वे यहां वह हिंसा पीड़ितों और सोशल एक्टिविस्ट से मिलने के साथ ही रिलीफ केंपों में भी जाएंगे। लेकिन जब वे सड़क मार्ग से चूड़ाचांदपुर जा रहे थे तब उन्हें जाने से बीच में ही रोक दिया गया प्रशासन का कहना है सुरक्षा के मद्देनजर उन्हे रोका गया उसके बाद वे हेलीकॉप्टर से वहां पहुंचे और राहत शिविरों में पीड़ितों से मिले।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज विमान द्वारा मणिपुर पहुंचे है उनके साथ कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल भी साथ है विमान तल से उनका काफिला स्थानीय वरिष्ठ नेताओं के साथ वे अपने लाव लश्कर के साथ सड़क मार्ग से दंगा प्रभावित क्षेत्र चूड़ाचांदपुर रवाना हुए लेकिन इंफाल से करीब 20 किलोमीटर आगे प्रशासन और पुलिस ने उन्हें रोक दिया और बताया कि आगे विष्णुपुर में हाईवे पर महिलाएं सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रही है और सुरक्षा की दृष्टि से आगे जाना खतरनाक है यदि आपको चूड़ाचांद पुर जाना ही है तो हेलीकॉप्टर से जा सकते हैं। बात की गंभीरता को समझते हुए राहुल गांधी और उनके साथ गाड़ियों में जा रहा कांग्रेसजनों का काफिला वापस इंफाल के एयरपोर्ट लौट पड़ा और वहां पहुंचकर राहुल गांधी और प्रमुख नेता हेलीकॉप्टर से चूड़ाचांदपुर पहुंचे और वहां उन्होंने राहत शिविरों का दौरा किया और सभी से बातचीत कर उनकी स्थिति जानी। बताया जाता है राहुल गांधी आज रात इंफाल में ही रुकेंगे। जानकारी यह भी सामने आई है कि राहुल गांधी को मोईरांग जाने की इजाजत भी नहीं मिली है।

लेकिन पुलिस क्या सुरक्षा की बात कह कहकर राहुल गांधी को विष्णुपुर की तरफ जाने से रोक रही है ? क्योंकि इस प्रदर्शन में शामिल एक महिला एक न्यूज एजेंसी के चैनल को दिए बयान में कह रही है कि राहुल गांधी यहां हम लोगों की जानकारी लेने आया है वह जांच करने आया है हमें देखने आया है कि हम लोग किस हालत में है वह कोई राजनीति फैलाने नही आया है और यह सरकार उसे रोकना चाहती हैं। इस बीच भीड़ राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे भी लगाती दिख रही है।

जैसा कि मणिपुर में गत 3 मई से दो जातिवर्गो के बीच संघर्ष और हिंसा जारी है जिसमें अभी तक 125 से अधिक लोगो की मौत हो चुकी है और चूड़ाचांदपुर भी हिंसाग्रस्त क्षेत्र है और इसके रास्ते के बीच विष्णुपुर में महिलाएं प्रदर्शन कर रही है इस दौरान पुलिस और सुरक्षा बलों के बीच झड़प भी हुई और आंदोलन कर रही महिलाओं को नियंत्रित इस दौरान अश्रु गैस के गोले भी छोड़ना पड़े।

इधर बीजेपी ने राहुल गांधी की मणिपुर यात्रा पर सबाल उठाएं है बीजेपी प्रवक्ता संविद पात्रा ने कहा कि हमें उनके मणिपुर जाने पर कोई ऐतराज नहीं है लेकिन वहां की स्टूडेंट यूनियन और महिला विंग ने राहुल गांधी की यात्रा का बायकॉट करने का ऐलान किया हैं और कहा है कि वह मणिपुर नही आएं,राहुल गांधी वहां चिंगारी भड़काने का काम करेंगे,उन्होंने कहा हम मानते है कि उन्हें मोहब्बत की दुकान खोलने की जल्दी है लेकिन सबाल है उनके वहां जाने से कोई रोक नहीं रहा लेकिन उनकी जिद्द ठीक नहीं है स्थिति कही बिगड़ ना जाएं।

इधर प्रियंका गांधी ने उन्हें रोके जाने पर कहा कि राहुल गांधी शांति का संदेश लेकर मणिपुर गए है लेकिन सत्ता में बैठे लोगों को लगता है शांति और भाई चारे से नफरत हैं वही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मणिपुर को नफरत की नहीं बल्कि शांति की जरूरत हैं।

Tags : CongressPolitics

Leave a Response

error: Content is protected !!