close
दिल्ली

राहुल के मोदी की क्रेडीविलटी कम होने के बयान पर बीजेपी आगबबूला, कहा हार में जीत बताना कांग्रेस की हताशा

voting
voting
  • राहुल के मोदी की क्रेडीविलटी कम होने के बयान पर बीजेपी आगबबूला,
  • कहा हार में जीत बताना कांग्रेस की हताशा

नई दिल्ली / कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात चुनाव के नतीजो से साफ़ होता हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अब कोई बात नही सुनता और उनकी क्रेडीविलटी अब कम हो गई हैं ।उन्होंने कहा हम हार जरूर गये हैं लेकिन परिणाम अच्छे आये हैं क्योंकि बीजेपी को इन चुनावो मे गुजरात की जनता ने बड़ा झटका दिया हैं और मोदी मांडल गुजरात में फ़ेल हो गया। राहुल गांधी ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गुस्सा और क्रोध आपके काम नही आया और भविष्य में यही आपकी हार का बड़ा कारण भी होगा।

लेकिन राहुल के इस बयान पर बीजेपी में उबाल आ गया हैं , बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी को नही, झटका कांग्रेस को लगा हैं जिसके सुधार का भी अब उसके पास कोई रास्ता नही हैं जावड़ेकर ने कहा यदि कांग्रेस को अपनी हार में जीत दिखती हैं तो उन्हें मुबारक , आपको आगे के चुनावों में भी हार मिले ,आप खुश हैं तो ठीक हैं ।उन्होंने कहा राहुल का यह बयान हताशा के बावजूद कांग्रेस के घमंड को दर्शाता हैं ।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!