राहुल की सुरक्षा में चूक, कनपटी पर हरी लेजर लाइट मारी,
ग्रह मंत्रालय को कांग्रेस की चिट्ठी
अमेठी/ उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा सीट से बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जब नामांकन भरने जा रहे थे, उस समय उनपर हरे रंग की लेजर लाइट डाली गई, जो सीधी उनकी कनपटी को निशाना बना रही थी।
कांग्रेस ने इसे गंभीर माना हैं और कांग्रेस नेता अहमद पटेल सहित तीन नेताओं के हस्ताक्षर युक्त एक पत्र गृह मंत्रालय को सौंपा है और इसे सुरक्षा में बड़ी चूक मानते हुए उससे कार्यवाही करने के साथ राहुल की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग की हैं।
साथ ही स्नाइपर गन से निशाना साधने की आशंका भी जताई हैं, कांग्रेस ने शिकायत के साथ गृह मंत्रालय को वीडियो भी दिया हैं।