close
मध्य प्रदेश

चित्रकूट पहुंच राम के रंग में रमे राहुल गांधी, सत्ता का वनवास खत्म करने का लिया आशीर्वाद किया रोड शो, मोदी पर तीखे तीर तो शिवराज पर छोड़ा ब्रम्हास्त्र

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi
  • चित्रकूट पहुंच राम के रंग में रमे राहुल गांधी,
  • सत्ता का वनवास खत्म करने का लिया आशीर्वाद किया रोड शो,
  • मोदी पर तीखे तीर तो शिवराज पर छोड़ा ब्रम्हास्त्र

चित्रकूट- सतना/ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में चुनावी रणभेदी का आगाज कर दिया हैं शिवभक्त से एकाएक रामभक्त बने राहुल ने इस दौरान रोड शो कर हजारों लोगों को आकर्षित तो किया ही बल्कि नरेन्द्र मोदी पर तीरों की बौछार की और शिवराज पर ब्रम्हास्त्र छोड़ा, इस तरह राहुल गांधी दौनो पर आरोपों की झड़ी लगाकर उन्हें घेरने से कतई बाज नही आये।खास बात हैं चित्रकूट में राम ने साढ़े 11 वर्ष का वनबास काटा था अब सबाल उठता हैं कि क्या राहुल गांधी के रामभक्त बनने पर कांग्रेस का 15 साल का सत्ता का बनवास खत्म होता हैं या नही? धार्मिक आस्था भी हैं कि चित्रकूट के कण कण में भगवान राम बसते हैं जो सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं।

मध्यप्रदेश में राहुल गांधी का दस दिन में यह दूसरा दौरा हैं

पहले जब राहुल यहाँ आये थे तो भगवान शिव की शरण में पहुँचे और शिवभक्त बने लेकिन आज जब आये तो पहले चित्रकूट पहुंचे और रामभक्त बन गये,राहुल के चित्रकूट आने पर जो स्वागत होडिन्ग शहर में लगे थे उनपर राहुल के नाम के आगे रामभक्त और पन्डित लिखा था,इस तरह राहुल शिवभक्त का चोला उतार कर रामभक्त बन गये और चित्रकूट स्थित भगवान कामता नाथ मंदिर पहुंचकर राममय हो गये,जहां उन्होंने मत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना ही नही की बल्कि मस्तक पर चंदन का टीका भी लगाया, इस दौरान राहुल गांधी ने चित्रकूट के बाद सतना से रीवा तक रोड शो और सभा भी की। जिसमें कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि हिन्दुस्तान का चौकीदार अब चोरी करने लगा हैं भोपाल में महाकुंभ का दावा किया गया था लेकिन खाली कुर्सी खाली टेन्ट खाली बसें और खाली ट्रेन जिससे साफ़ हैं प्रधानमंत्री से जनता का भरोसा उठ गया हैं, यही बजह हैं उनके भाषण के दौरान कुर्सियां खाली थी।राहुल ने अपने भाषण में राफ़ैल सौदे में घौटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम जब फ़ाँन्स गये तो अनिल अम्बानी भी पहुंचे और पहली डील निरस्त कर मोदीजी ने नई डील बनवा दी और किसी से नही पूछा और सीधे सीधे अपने दोस्त अनिल अम्बानी की जेब में देश के 30 हजार करोड़ रुपये डाल दिये।राहुल ने बेरोजगारी,पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम, किसानों के साथ अन्य मुद्दे भी उठाये।

राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि वे सच कहते हैं उन्होंने मध्यप्रदेश को देश का नम्बर एक राज्य बनाया आज मध्यप्रदेश बलात्कार महिला अपराध,हत्या में अब्बल होने के साथ भ्रष्टाचार बेरोजगारी कुपोषण में भी नम्बर एक पर हैं। राहुल गांधी मध्यप्रदेश में दो दिन के दौरे पर आज पहुंचे हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!