भोपाल — मंदसौर में किसानों से मिलने पर अड़े कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी को गुरुवार दोपहर पुलिस ने नीमच जिले में गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले राहुल गाँधी को मप्र राजस्थान की सीमा पर हिरासत में लिया था। राहुल से पहले उनके साथ मौजूद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह , कमलनाथ , जेडीयू नेता शरद यादव को भी पुलिस ने मंदसौर में नहीं घुसने दिया।
राहुल गाँधी मंदसौर में उनके प्रवेश पर लगी रोक को चुनौती देते हुए पुलिस और प्रशासन को चकमा देते हुए राजस्थान के रास्ते विधायक जीतू पटवारी के साथ बाइक पर निकले थे लेकिन मंदसौर पहुँचने से पहले ही पुलिस ने उन्हें नीमच में रोक दिया। इसके बाद पुलिस उन्हें वेन में बैठाकर वहां से ले गई राहुल गांधी ने खुद को मंदसौर में जाने से रोकने पर शिवराज सरकार और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि किसानों को कर्ज माफ़ी नहीं गोली दे सकती है भाजपा की सरकार।
राहुल गांधी और दिग्गज कांग्रेस नेताओं के मदंसौर दौरे को लेकर पहले ही प्रशासन अलर्ट पर था। उपद्रवी शांत हो पाते उससे पहले ही कोंग्रेसियों की भीड़ ने पुलिस और स्थानीय प्रशासन को मुसीबत में दाल दिया। हालात ये हो गए थे कि कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लेने के लिए पुलिस को उनके पीछे दौड़ तक लगानी पड़ी। उधर मध्यप्रदेश सरकार ने बेकाबू हुए आंदोलन और गोली चलने से हुई किसानों की मौत के बाद मंदसौर के कलेक्टर स्वतंत्र कुमार और एसपी ओपी त्रिपाठी का तबादला कर दिया है