राहुल गांधी कांग्रेस के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गये, पी एम मोदी ने दी बधाई
नई दिल्ली / राहुल गांधी को आज कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया । चुनाव अधिकारी मुल्लापल्ली रामचंद्र ने राहुल गांधी के निर्विरोध अध्यक्ष बनने की घोषणा की । राहुल के अध्यक्ष बनने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी खुशी और उत्साह देखा जा रहा हैं।
सोमवार का दिन प्रस्ताव का अंतिम दिन था । कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिये बनाये प्रभारी मुल्लापल्ली रामचंद्र ने बताया कि राहुल गांधी के जमा 90 प्रस्ताव वैध पाये गये, और कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिये एक ही उम्मीदवार का आवेदन जमा हुआ था जो राहुल गांधी की तरफ़ से आया था इसलिये वे राहुल गांधी को कांग्रेस का निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित करते हैं। राहुल गांधी 19 वर्ष से कांग्रेस अध्यक्ष पद पर काबिज सोनिया गांधी से कार्यभार ग्रहण करेंगे । 16 दिसम्बर को पार्टी राहुल को प्रमाण पत्र सौपेगी ।
राहुल गांधी के अध्यक्ष चुने जाने पर कांग्रेस में काफ़ी उत्साह देखा जा रहा हैं नई दिल्ली सहित देश के सभी प्रदेशों में कांग्रेसजनों ने खुशी जाहिर करते हुए मिठाई बाँटने के साथ आतिशबाजी चलाई। कांग्रेस नेता गुलाव नवी आजाद ने राहुल के अध्यक्ष चुने जाने पर कहा कि युवा राहुल का अध्यक्ष बनना कांग्रेस में एक नये युग का प्रारम्भ होगा और उनके नेतृत्व में कांग्रेस देश में और अधिक मजबूती प्राप्त करेगी । उन्होंने कहा लम्बे समय से राहुल कांग्रेस के लिये मेहनत कर रहे हैं वही गुजरात में उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में जो वातावरण बनाया हैं वह सबके सामने हैं जिससे कार्यकर्ताओं में काफ़ी जोश और नई स्फ़ूर्ति देखी जा रही हैं। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के अध्यक्ष चुने जाने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है ।