नई दिल्ली/ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में निचली अदालत के 2 साल की सजा बरकरार रखने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में उन्होंने चुनौती दी थी आज सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई की और उसके दौरान इस मामले के फरियादी पक्ष याचिका कर्ता पूर्णेश मोदी और गुजरात सरकार को नोटिस जारी किया है साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 4 अगस्त तय की हैं।
जैसा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एक सभा के दौरान राहुल गांधी ने मोदी शब्द को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे इस पर गुजरात के बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने मानहानि की याचिका निचली अदालत में लगाई थी उस पर उन्हें अधिकतम 2 साल की सजा सुनाई गई थी उसके बाद उनकी याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट ने सूरत सेशन कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा था । उसके बाद राहुल गांधी ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। जैसा कि इस 2 साल की सजा के बाद राहुल गांधी की संसद की सदस्यता चली गई है यदि उनकी सजा पर सुप्रीम कोर्ट स्टे नही देता तो वह 8 साल तक वह कोई चुनाव नही लड़ सकते।