close
दिल्ली

विषय मणिपुर था और प्रधानमंत्री सदन में हंस रहे थे मजाक उड़ा रहे थे, वह मणिपुर की आग बुझाना ही नही चाहते .. मणिपुर पर राहुल गांधी का हमला

Rahul Gandhi PC after SC decision
Rahul Gandhi PC after SC decision

नई दिल्ली/ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि संसद में चर्चा का विषय मणिपुर था लेकिन पीएम सदन में हंस तरह थे जॉक और मजाक उड़ा रहे थे उन्होंने कहा वह चाहे तो सेना दो दिन में मणिपुर में शांति बहाल कर सकती है लेकिन प्रधानमंत्री नहीं चाहते कि मणिपुर की आग बुझे वहां शांति हो।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कल संसद में दिए भाषण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है उन्होंने कहा संसद में पीएम ने दो घंटे 13 मिनट का लंबा भाषण दिया लेकिन अंत में मणिपुर पर बोले लेकिन मणिपुर में महिनो से आग लगी है लोग मारे जा रहे है बलात्कार हो रहे है लेकिन भाषण के दौरान प्रधानमंत्री हंस रहे रहे थे मुस्करा रहे थे जोक्स सुना रहे है यह देश के प्रधानमंत्री को मजाक उड़ाना शोभा नहीं देता विषय कांग्रेस या मैं नही था बल्कि विषय मणिपुर था।

कांग्रेस नेता ने कहा मैंने पार्लियामेंट में कहा मणिपुर में भारत को खत्म कर दिया गया भारत माता की हत्या कर दी गई इसका कारण है मणिपुर को मोदी सरकार की नीतियों ने दो हिस्सों में बांट दिया है हम जब मणिपुर दौरे पर गए तो मैत्ई इलाकों में जाते वक्त कहा गया आपके साथ कुकी समुदाय का कोई व्यक्ति नहीं हो और कुकी क्षेत्र मैंतई को नही ले जा सकते इस तरह मणिपुर में मैतई और कुकी समुदाय को अलग अलग कर दिया गया है मणिपुर को चीर दिया गया हैं और कल पीएम को हंसते मजाक उड़ाते देखा आप मणिपुर नही जाना चाहते नही जाएं इसके कई कारण हो सकते है मैं बताना नही चाहता लेकिन कम से कम वहां के बारे में बोले तो सही।

कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम चाहे तो देश की आर्मी और सेना दो दिन में मणिपुर के हालात पर काबू कर सकती है तीसरा दिन नही लगेगा लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और सरकार मणिपुर में शांति बहाली की जगह आग लगाना चाहती है आग बुझाना नही चाहती। उन्होंने कहा विषय यह नही है कि मोदी जी 2024 में पीएम बने यह भाषण आप सार्वजनिक सभा में कहो कुछ गलत नहीं है उन्होंने कहा मेरा भाषण पीएम के बारे में नहीं मणिपुर जो जल रहा है उसके हालात को लेकर था, और पीएम हंस रहे हैं मजाक उड़ा रहे है यह एक तरह से हमारा नही मणिपुर जो जल रहा है वहां के लोगों का मजाक उड़ा रहे थे उन्होंने कहा भारत माता हमारी भी है क्या हम सदन में भारत माता नही कह सकते।

मीडिया के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा यदि बेपंस लूटे गए वहां हिंसा हुई यह सब मुख्यमंत्री के ही कारण हुआ तो यह लगता है अमित शाह भी चाहते है वहां बेपन्स का एक दूसरे के खिलाफ उपयोग हो और हिंसा यू ही जारी रहे है इसीलिए वह सीएम बदलना नहीं चाहते उल्टा उनकी तरफदारी कर रहे हैं।

राज्यसभा और संसद में सांसदों को निलंबित करने के सबाल पर राहुल गांधी ने कहा कि सांसदों को निकाले या वापस लाए इससे अभी हमारा मतलब नहीं है वही उन्होंने कहा पीएम लगता है मेरा चेहरा टीवी पर देखना नही चाहते उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता मुझे पता है उनका मीडिया पर कब्जा है लेकिन मैं अपना काम करता रहूंगा और भारत माता पर जब भी आक्रमण होगा में वहां खड़ा मिलूंगा।

Tags : Politics

Leave a Response

error: Content is protected !!