close
दिल्लीदेश

राहुल का पीएम पर हमला, आप आज तक मणिपुर नही गए, आप देश प्रेमी नही हो, रावण को भी उसके अहंकार ने मारा

Rahul Gandhi at LokSabha
Rahul Gandhi at LokSabha

नई दिल्ली/ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए कहा कि भारत एक आवाज है इसकी हत्या मणिपुर में की जा रही है इसका मतलब है भारत माता की हत्या मणिपुर में हो रही है उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा आप देश प्रेमी नही देश द्रोही हो इसलिए मणिपुर नही जा रहे।

मणिपुर को लेकर I.N.D.I.A. गठबंधन के अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला शुरूआत में उन्होंने भारत जोड़ों यात्रा की और हिंदुस्तान की पीड़ा दुख और आवाज को महसूस किया उसके बाद मणिपुर दौरे पर जाने पर प्राप्त सच्चाई का बखान किया और कहा वहां मैं बच्चों और महिलाओं से मिला उन्होंने मुझसे जो अपना दर्द बांटा वह काफी दुखी करने वाला था एक महिला के बेटे को गोली मार दी गई तो दूसरी अपना हाल सुनाते बेहोश हो गई से सबकुछ छोड़कर आज हजारों लोग राहत कैंप में पड़े हुए है।

इससे पहले उन्होंने स्पीकर ओम बिड़ला को संबोधित कर कहा कि इससे पहले मैने अडानी को लेकर जो बयान लोकसभा में दिया उससे स्पीकर महोदय आप नाराज हो गए और आपके नेता को कष्ट हुआ उसके लिए मैं माफी मांगता हूं इस बीच सत्ता पक्ष के हंगामे पर राहुल गांधी ने कहा आज में दिमाक से नही दिल से बोलने का रहा हूं आप परेशान ना हो मैं इस बार आप पर आक्रमण।नही करूंगा।

राहुल गांधी ने सीधा पीएम पर हमला करते हुए कहा मैं मणिपुर गया लेकिन नरेंद्र मोदी जी आज तक नही गए लेकिन आज मणिपुर, मणिपुर नही रहा उसको बांट दिया गया आपने तोड़ दिया, उन्होंने कहा भारत एक आवाज है जनता की आवाज उस आवाज की हत्या मणिपुर में कर दी गई इसका मतलब मणिपुर में भारत माता की हत्या कर दी गई आप देश प्रेमी नही देशद्रोही है आप भारत माता के रखवाले नही बल्कि मणिपुर और वहां की जनता के हत्यारे हो क्योंकि मणिपुर में हिंदुस्तान को मार दिया गया हैं। एक मेरी मां सदन में बैठी है एक मां मणिपुर में जिसकी आपने हत्या कर दी जब तक मणिपुर में हिंसा नहीं रुकती तब तक आप मेरी मां की हत्या करते रहेंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान की आवाज नहीं सुनते वह केवल दो लोगों की आवाज सुनते है एक अमित शाह दूसरे अडानी की रावण भी दो लोगों की आवाज सुनता था कुंभकरण और मेघनाथ की। उन्होंने कहा लंका हनुमान ने नही बल्कि रावण के अहंकार ने जलाई राम ने रावण को नही माता बल्कि उसके अहंकार ने उसे मारा आज आप मणिपुर और हरियाणा में वही कर रहे हो आप पूरे देश को जलाने का काम कर रहे हो।

Tags : LoksabhaParliament HouseRahul Gandhi

Leave a Response

error: Content is protected !!