महेंद्रगढ़/ हरियाणा में चुनाव प्रसार के अंतिम दिन आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में गरीब किसान मजदूर सभी परेशान है और बेरोजगारी और क्राईम चरम पर है बेरोजगारी के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा यहां कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है उन्होंने बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा केंद्रीय एजेंसियों में बीजेपी और आरएसएस के लोग रखे जा रहे हैं वह बड़े अरबपतियों के कर्ज माफ करते है लेकिन किसान का नही करते उससे उनकी किसान विरोधी नियत साफ होती है। राहुल गांधी ने कहा पूरे देश में यह नफरत फैलाते है और यह संविधान को बचाने की लड़ाई है।
खास बात है कि महेंद्रगढ़ की सभा में बीजेपी को एक बड़ा झटका भी लगा। जब राहुल गांधी के समक्ष पूर्व सांसद अशोक तंवर बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। पहले तंवर कांग्रेस से ही बीजेपी में गए थे।
नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा बीजेपी आरएसएस संविधान को खत्म करना चाहती है,लेकिन देश संविधान से चलता है संविधान नही रहा तो गरीब के हाथ में कुछ नहीं रहेगा यह चुनाव संविधान को बचाने का है जिससे सभी वर्गो को उनका अधिकार मिले और सभी खुश रहे।
राहुल गांधी ने कहा हरियाणा बेरोजगारी और क्राईम में नंबर एक है उन्होंने कहा बेरीजगारी से यहां के युवा परेशान है और इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी जिम्मेदार है उन्होंने कहा यहां आज गरीब युवा किसान पहलवान सभी परेशान है इसलिए हरियाणा में गरीब किसान और मजदूरों की सरकार बनने जा रही है उन्होंने कहा कांग्रेस एक विचाराधारा वाली पार्टी है और कांग्रेस के शेर पार्टी की विचाराधारा को आगे रखकर सभी के हित में लड़ते है और कांग्रेस सभी 36 वर्गो को साथ लेकर आगे बड़ेगी। उन्होंने कहा बीजेपी नफरत की राजनीति करती है जबकि कांग्रेस मोहब्बत की राजनीति में विश्वास रखती है और उसी के सहारे देश और प्रदेश को आगे बढ़ाना चाहती हैं।
राहुल गांधी ने कहा देश की सभी एजेंसियों में आरएसएस के लोग रखे जाते है जिससे इनके ओचित्य पर सबाल उठने लगे है जिससे आज देश परेशान है उन्होंने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा एक तरफ देश के किसान परेशान है लेकिन नरेंद्र मोदी अपने खास लोगों के साथ अरबपतियों का 16 हजार करोड़ का कर्ज माफ कर देते हैं लेकिन किसानों का नही करते यह उनकी कार्यविधि उनकी मंशा को जाहिर करती है।
कांग्रेस नेता ने कहा मणिपुर जल रहा है वहां के लोग परेशान है लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी चुप है उन्हें वहां जाने के लिए फुरसत नहीं है वह वहां नहीं जाते,लेकिन बाहर के देशों में जाने के लिए उनके पास हमेशा वक्त रहता है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जेजीपी आईएनएलडी पार्टियों और अन्य पार्टियों को बीजेपी की बी टीम बताया और कहा इनको वोट देना यानि सीधा सीधा बीजेपी को लाभ पहुंचाना होगा इसलिए आप सावधान रहे और इन वोट कटवा पार्टियों को वोट न दे सीधे सीधे आप कांग्रेस को वोट करे जो जीत रही है और हरियाणा में भारी बहुमत से सरकार बना रही है। इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा हरियाणा में कांग्रेस चुनाव जीत रही और इस बार उसकी सरकार बन रही है।