-
राहुल ने कमलनाथ के बयान को आपत्ति जनक बताया …
-
कमलनाथ के माफी नही मांगने पर शिवराज ने उन्हें अहंकारी बताया …
-
मंत्री बिसाहूलाल को महिला आयोग का नोटिस…
नई दिल्ली/ भोपाल – कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कमलनाथ के इमरती देवी को आइटम बताने के बयान पर आपत्ति जताई हैं और कहा वे भले ही मेरी पार्टी के हैं लेकिन उन्होंने जिस भाषा का उपयोग किया ऐसी भाषा मैं पसंद नही करता।
लेकिन इस मामले में जब आज कमलनाथ से मीडिया ने सबाल किया तो उन्होंने कहा कि यह राहुल गांधी की व्यक्तिगत राय हो सकती है मैंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि मेरा किसी का अपमान करने का कोई इरादा ही नही था फिर भी मैने पहले ही खेद भी व्यक्त कर दिया है फिर अब माफी क्यों मांगू।
इस पर बीजेपी का रुख काफी तीखा देखा जा रहा हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनके नेता मानते है कि कमलनाथ ने गलती की हैं लेकिन वह दंभ और अहंकार में चूर है और उनका इस मामले में माफी नही मांगना चोरी और सीना जोरी वाली बात है।
इधर शिवराज सरकार के मंत्री बिसाहूलाल सिंह अपने अमर्यादित बयान पर घिरते नजर आ रहे है राज्य महिला आयोग ने कांग्रेस नेता विवेक खंडेलबाल की शिकायत पर उन्हें नोटिस जारी करते हुए उनसे जबाब मांगा है। जबकि अनूपपुर में कांग्रेस ने उनके बयान पर विरोध दर्ज कराते हुए कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई हैं। जैसा कि बिसाहूलाल सिंह ने अनूपनगर के कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह की पत्नी राजवती के खिलाफ अपमान जनक टिप्पणी की थी।