आधी रात सीबीआई निदेशक वर्मा को हटाने पर राहुल ने पीएम को घेरा कहा प्रधानमंत्री रफाल सौदे में पकड़े जाने से डरे
नई दिल्ली/ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई प्रमुख को रात 2 बजे इसलिये हटाया गया क्योंकि वे रफाल सौदे की जांच की तैयारी कर रहे थे, प्रधानमंत्री ने सारे सबूत भी हटा दिए, राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री डर गये है और अंत में प्रधानमंत्री पकड़े जायेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष ने बीच दौरे से बापस आकर प्रेस कांफ्रेंस की और सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा को एकाएक हटाने को सीधे रफाल मुद्दे से जोड़ते हुए सीधा प्रधानमंत्री को कटघरे में खड़ा कर दिया।
राहुल गांधी ने कहा कि आधी रात को सीबीआई के डायरेक्टर को हटाकर एक कार्यकारी निर्देशक की नियुक्ति करना प्रधानमंत्री की समझी सोची साजिश हैं साथ ही यह संविधान का अपमान हैं राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जांच से लगता हैं डर गये हैं।क्योंकि जांच होती तो वे पकड़े जायेंगे।
इधर सीबीआई ने साफ किया हैं कि सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और अस्थाना को हटाया नही गया बल्कि छूट्टी पर भेजा गया हैं।इधर अपने को हटाने के फैसले के खिलाफ़ आलोक वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई हैं जिसकी कल सुनवाई होना हैं।
जबकि रफाल सौदे को लेकर वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण जसवंत सिन्हा और अरुण शौरी ने भी पहले ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगा रखी हैं।