- राहुल का जीएसटी नोटबंदी को लेकर बीजेपी पर हमला,
- गुजरात चुनाव के बाद बीजेपी को लगेगा करेंट
भडूच – गढ़ – गुजरात के गढ़ और भडूच में राहुल गांधी ने जीएसटी और नोटबंदी को लेकर बीजेपी और मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला ,यहाँ चुनावी रेली को संबोधित करते हुएं राहुल ने कहा कि गुजरात के चुनावों के बाद बीजेपी को करेंट लगने वाला है क्योंकि गुजरात की जनता में बेहद गुस्सा है वित्त मंत्री छोटे व्यापारियों का हाल जाने तो उन्हें खुद ब खुद पता चल जायेंगा । पर उन्हें फ़ुर्सत कहा वे जीएसटी और नोटबंदी की खुशफ़हमी में डूबे हुएं है।
कांग्रेस नेता ने कटाक्ष करते हुएं कहा कि देश में एक तबका है जरूर खुश है और वे है 15 – 20 उद्योगपति ,इन्ही उद्योग पतियों से मोदी सरकार चल रही है । राहुल ने मोदी के गुजरात माँडल पर हमला बोलते हुएं कहा कि गुजरात में 30 हजार युवक बेरोजगार है पीने का पानी नही मिल रहा, किसान रो रहे है किसानों का कर्जा माफ़ नही किया सरकार ने,प्राइवेट काँलेजो में गरीब छात्र को प्रवेश नही मिलता, गुजरात का हर तबका परेशान है।
उन्होंने कहा आज कांग्रेस के साथ हार्दिक्, जिग्नेश निखिल जैसे गुजरात के युवा नेता आये है उन्होंने अपना समर्थन दिया है इससे साफ़ होता है कि वे गुजरात की जनता की खुशहाली चाहते है।
गढ़ में हुएं राहुल गांधी के रोड शो में भारी भीड़ देखी गई, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ यहा युवा भी रेली में काफ़ी सख्या में मोजूद रहे, इस दौरान राहुल ने सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया,भीड़ देख उत्साह में आये राहुल गांधी अचानक अपने वाहन से उतर कर सड़क पर जा रहे एक सवारी वाहन पर चढ़ गये और लोगों से मिलने लगे।