close
मुजफ्फरपुर

महागठबंधन की आमसभा में राहुल – तेजस्वी एकसाथ उतरे, राहुल ने NDA और पीएम को घेरा, कहा नीतीश का रिमोट बीजेपी के पास, तेजस्वी का वादा हर घर को नौकरी

Rahul Gandhi and Tejaswi Yadav
Rahul Gandhi and Tejaswi Yadav

मुजफ्फरपुर / लंबे इंतजार के बाद आखिर आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के नेताओं के साथ मंच सांझा किया। मुजफ्फरपुर के सकरा में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सीधा निशाना साधा और आरोप लगाया उनको गरीब और अति पिछड़ों से कोई सरोकार नहीं है वह चुनाव जीतने के लिए अभी कुछ कर सकते है लेकिन चुनाव जीतने के बाद फिर नहीं आएंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल बीजेपी के पास है। जबकि तेजस्वी यादव ने अपने वादों के साथ हर घर को सरकारी नौकरी देने और शिक्षा स्वास्थ्य और पलायन रोकने पर जोर दिया।

नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा हिंदुस्तान में जहां भी जाता हूँ मुझे बिहार के युवा मिलते है मै उनसे पूछता हूँ आपने दिल्ली बनाई, गुजरात हो या मुंबई हो, हर जगह अपने मेहनत कर वहां विकास के काम किए हिंदुस्तान आपकी मेहनत से बना फिर आप बिहार क्यों नहीं बना सकते तो बातचीत में वह कहते है बिहार ने हमें कुछ नहीं मिला बिहार में हमारा भविष्य नहीं है राहुल ने कहा नीतीश जी 20 साल से सरकार चला रहे है अपने को पिछड़ा कहते है मै पूछना चाहता हूं उन्होंने बिहार के युवा के रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य और पलायन रोकने के लिए क्या किया। इसलिए आज हमारे बिहार के नेता तेजस्वी सहनी और अन्य नेता सभी एकसाथ खड़े है और बिहार और यहां के युवा को आगे ले जाना चाहते हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा सिर्फ नीतीश कुमार के चेहरे का इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन उनका रिमोट बीजेपी के हाथ में है आज नीतीश बदनाम हो रहे है आज बिहार के गरीब अति पिछड़ों की आवाज दवाई का रही है इसका कारण है मोदी जी को सामाजिक न्याय से कोई लेना देना नहीं है मैने लोकसभा में जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया जिससे किसकी कितनी भागीदारी है पता चल सके और हर गरीब दलित आदिवासी पिछड़े अति पिछड़े सभी को उनका हक मिल सके और शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार दिया जा सके लेकिन पीएम और बीजेपी सामाजिक न्याय के खिलाफ है। उन्होंने यह भी कहा मोदी जी डोनाल्ड ट्रंप से डरते है 50 बार अमेरिका के राष्ट्रपति ने बोला मैने ऑपरेशन सिंदूर को उन्होंने रुकवाया ,वह लगातार मोदी जी का अपमान कर रहे है लेकिन नरेंद्र मोदी के मुंह से चू भी नहीं निकलती।

उन्होंने कहा एक समय नालंदा यूनिवर्सिटी का पूरी दुनिया में नाम था चीन जापान कोरिया सहित सारे यूरोप से लोग यहां शिक्षा ग्रहण करने आते थे आपने विश्व को रास्ता दिखाया है हमारी कोशिश होगी बिहार को भी पुरानी पहचान फिर मिले हम बिहार को हिंदुस्तान ही नहीं दुनिया से जोड़ना चाहते है हम मेड इन चाइना नहीं मेड इन बिहार बनाना चाहते है आप सच्चाई पहचानो कौन सच्चा है और कौन ड्रामा कर रहा है।

राहुल गांधी ने कहा मोदी जी चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकते है आप कहेंगे हम आपको वोट देंगे तो वह आपका वोट लेने के लिए कुछ भी कर सकते है लेकिन चुनाव के बाद दिखाई नहीं देंगे गायब हो जाएंगे फिर दिखाई नहीं देंगे वह अदाणी अंबानी के यहां दिखाई देंगे उन्होंने कहा जिस तरह महाराष्ट्र हरियाणा में इन्होंने चुनाव चोरी किया बिहार में भी यह पूरी चोरी की कोशिश करेंगे इसलिए आपको अत्यधिक सावधान रहने की जरूरत है और महागठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए थोक में वोट देना है। मैं विश्वास दिलाता हूं हम हर वर्ग हर धर्म हर जाति हर आम व्यक्ति की आपकी सरकार बनाएंगे यह मेरी गारंटी है यह हमारी जिम्मेदारी है।

बिहार में महागठबंधन के सीएम फेस एवं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आप एक मौका तेजस्वी को दे, हर घर को एक सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे, और सभी कच्ची नौकरी पक्की की जाएंगी। उन्होंने कहा तेजस्वी टूटी झूठी बातें नहीं करता उम्र कच्ची है पर वह बात पक्की करता है। हमने 18 महीने के शासन में साढ़े तीन लाख सरकारी नौकरी देने का काम किया साढ़े चार लाख अस्थाई शिक्षकों को स्थाई किया।

उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, नीतीश कुमार के साथ हमारी सहानुभूति है क्योंकि बीजेपी ने उन्हें चुनाव जीतने के लिए सिर्फ मुखौटा बना दिया है। आज बिहार शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के मामले में पीछे है बिहार से हमें पलायन को रोकना है यही सभी को रोजगार मिले नौकरी मिले हम इसपर काम करेंगे।

आरजेडी नेता ने कहा NDA के राज में बिहारियों को हर काम के लिए घूस देना पड़ रही है हमारी सरकार आती है तो हम यह बंद करेंगे अपना हो या पराया हमारी सरकार में कोई गड़बड़ करेगा तो वह सलाखों के पीछे होगा,यदि तेजस्वी की परछाई भी होगी तो उसे भी सजा मिलेगी। उन्होंने कहा एनडीए सरकार ने आम जनता को कुछ नहीं दिया हम 500 रुपए में गैस सिलेंडर हर माई बेटी को ढाई हजार रुपए मासिक,200 यूनिट फ्री बिजली जैसी तमाम आम जन को लाभ देने वाली योजनाएं लायेंगे।

तेजस्वी ने कहा तंज कसते हुए कहा मोदी जी फैक्ट्री लगायेंगे गुजरात में और उन्हें विक्ट्री चाहिए बिहार में यह हम बिहारी सहन नहीं करेंगे मुझे सीएम बनाया तो आप और हम सब सीएम होंगे और मिलकर बिहार को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। हम किसी बाहरी व्यक्ति को बिहार में नहीं आने देंगे।

आमसभा के अंत में महागठबंधन के नेताओं ने हाथ में हाथ देकर अपनी एकजुटता को भी प्रदर्शित किया।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!