close
उत्तर प्रदेश

कांग्रेस और गांधी परिवार की प्रतिष्ठा से जुड़ी है रायबरेली, सोनिया गांधी ने की भावुक अपील अब मैं आपको अपना बेटा सौप रही हूं

Priyanka Rahul and Sonia Gandhi
Priyanka Rahul and Sonia Gandhi

रायबरेली / उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे है यूं तो वह वायनाड से भी चुनावी मैदान में है लेकिन लगता है गांधी परिवार और कांग्रेस की परंपरागत सीट रायबरेली की जीत उनकी प्रतिष्ठा से जुड़ गई है यही वजह है कि आज पूरा गांधी गांधी परिवार राय बरेली पहुंचा और एक सभा में सोनिया गांधी ने रायबरेली के मतदाताओं से भावुक अपील करते हुए कहा कि आज तक आपने मुझे अपना आशीर्वाद दिया अब मैं आपको अपना बेटा सौप रही हूं इसका भी आपको मेरी तरह ध्यान रखना है।

उत्तर प्रदेश में गठबंधन के तहत कांग्रेस को 17 सीटें मिली है उनमें से रायबरेली और अमेठी सीट पर गांधी परिवार का केंडीडेट खड़ा होता आया है इस बार रायबरेली सीट से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे है और उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह से है। आज कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी उनकी बेटी प्रियंका गांधी और राहुल गांधी सहित समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और इंडिया गठबंधन के अन्य नेता भी रायबरेली पहुंचे और एक आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर एक दूसरे का हाथ थामकर एकजुटता का परिचय देने के साथ भारी संख्या में मौजूद जनता का अभिवादन भी किया।

इस मौके पर भारी भीड़ भरी आमसभा को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा अभी तक आपने मेरे को भरपूर आशीर्वाद दिया आपके प्रेम ने मुझे कभी भी अकेले नहीं पड़ने दिया मेरा सबकुछ आपका दिया हुआ है अब मैं आपको अपना बेटा सौप रही हूं जैसे आपने मुझे अपना माना, वैसे ही आपको राहुल को अपना मानकर रखना है राहुल आपको कभी निराश नहीं करेगा।

जबकि सभा को संबोधित करते हुए सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश ही इंडिया गठबंधन की सरकार की नींव रखेगा। इसलिए आप सभी को अपने एक एक वोट की कीमत समझना होगी और ध्यान रखना है कि आपका एक भी वोट बेकार नहीं जाए और कांग्रेस प्रत्याशी को अपना वोट देकर उसे भारी बहुमत से जीत दिलाना है। उन्होंने कहा अब सिलेंडर वाले सिरेंडर हो रहे है आज का यह भारी जनसैलाब यह साफ दिखा रहा है कि राहुल गांधी भारी बहुमत से जीत रहे है उन्होंने कहा मुझे मालूम है कि रायबरेली की यही राय है कि बीजेपी हो जाएं बाहर।

वहीं राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि इस बार का चुनाव बिल्कुल अलग है मोदी सरकार लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहती है जिससे आपके अधिकारों को समाप्त किया जा सके उन्होंने कहा हमने 30 लाख नोकरी के साथ इंट्रेनशिप के बाद पक्की नौकरी महिलाओं को हर साल एक लाख की राशि और इस तरह हर गरीब महिला के खाते में हर महिने साढ़े आठ हजार रूपये टकाटक टकाटक टकाटक डाले जाएंगे l साथ ही किसानों को उनकी फसल का बाजिव दाम मिले यह हमारी गारंटी में शामिल है।

जैसा कि आजादी के बाद से ही राय बरेली सीट गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है आजादी के बाद यहां से फिरोज गांधी लगातार चुनाव जीतते रहे उसके बाद दो बार इंदिरा गांधी यहां से सांसद बनी उसके बाद राजीव गांधी ने लोकसभा में राय बरेली का प्रतिनिधित्व किया। इनके बाद पिछले 2004 से 2019 तक लगातार चार बार से सोनिया गांधी यहां से सांसद रही है और सोनिया गांधी अब राज्यसभा सांसद है। और अब 2024 में यहां से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे है।

सोनिया गांधी ने पिछले 2019 के चुनाव में 55.8 प्रतिशत मत मिले थे और उन्होंने बीजेपी कैंडिडेट दिनेश प्रताप सिंह को 1.67.740 मतों से हराया था और उनको 38.36 प्रतिशत वोट मिले थे। खास बात है पिछले चुनावों में कांग्रेस का मत प्रतिशत लगातार घटा है और भाजपा का मत प्रतिशत बड़ा है। इस बार भी वही दिनेश प्रताप सिंह राहुल गांधी के प्रतिद्वंदी है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!