- अमित शाह के बेटे की कंपनी के फ़ायदे में आने पर उठे सवाल
- कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाये गम्भीर आरोप
- बीजेपी ने किया बचाव
नई दिल्ली – एक वेबसाइट पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे जय शाह की कंपनी के एक साल में घाटे से करोडो़ के मुनाफ़े में आने की खबर पर कांग्रेस हमलावर मूढ में नजर आ रही है तो बीजेपी ने जय शाह का बचाव करते हुएं खबर को झूठा बताया है और वेबसाइट और उसके एडीटर पर 100 करोड़ का मानहानि का केस करने की बात कही है।
वायर वेबसाइट पर जय शाह की टेम्पल कंपनी के बारे में एक खबर आई है जिसमें 2013 से लगातार घाटे में चल रही इस कंपनी के 2015 – 16 में फ़ायदे में आने पर सबाल उठाये गये है और अनाप शनाप लोन मिलने में नियमो की अनदेखी किये जाने के आरोप भी लगाये गये है । बताया जाता है वायर पर आई यह खबर रिपोर्टर रोहिणी सिंह की है और इस वेबसाइट के एडीटर सिद्धार्थ वदराजन है ।
इस खबर के बाद कांग्रेस, बीजेपी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ गम्भीर आरोप लगाकर उन्हें कटघरे में खड़ा करने में कोई कसर नही छोड़ रही कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जय शाह की जो कंपनी 2013 और 2014 में लगातार घाटे में चल रही थी 2015 – 16 में एकाएक फ़ायदे में कैसे आ गई बाकायदा डिटेल बताते हुएं सिब्बल ने कहा 2013 में घाटा 2014 में 1724 रु. का घाटा 2015 में मात्र 18728 रु. का फ़ायदा और टोटल कंपनी की रेवन्यू 50 हजार थी परंतु 2015 – 16 में एकाएक टर्नओव्हर 80 करोड़ पर जा पहुँचा यह कैसे हुआ इतना ही नही उनकी कंपनी को अनाप शनाप बैन्क लोन भी नियमों की धज्जियां उड़ा कर दे दिया गया,सिब्बल ने पूछा यह चमत्कार कैसे हुआ बीजेपी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जबाब दें, कांग्रेस का आरोप है कि जय शाह को पिता और उनकी पार्टी के सत्ता में होने का लाभ मिला इसी के चलते उनकी कंपनी घाटे से फ़ायदे में आ गई दूसरो पर कीचड़ उछालने से पहले अमित शाह पहले अपने गिरेबा में झाकै,सिब्बल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्ता के साथ कुछ लोगो की किस्मत भी बदल जाती है बन्जर जमीन पर हरियाली छा जाती है तो पहाड़ पर पेड़ उगने लगते है इसी के चलते जय अमित शाह की सम्पति एक साल में 16 हजार गुना बड़ गई ।
कांग्रेस के आरोपो पर बीजेपी तिलमिला गई है आनन फ़ानन रेलमंत्री पियूष गोयल ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर आरोपो को झूठा बताया और कहा कि यह खबर बीजेपी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की छवि खराब करने के लिये प्रकाशित की गई है जो गलत है और गलत इरादे से यह खबर आई है इसलिये बीजेपी उस वेबसाइट और उसके एडीटर के खिलाफ़ 100 करोड़ का मानहानि का केस दायर करेगी, बीजेपी ने सफ़ाई देते हुएं कहा कि जय शाह की कंपनी का़ँमोडिटी कंपनी है इसलिये इसमें बड़े ट्रान्जेक्शन होते है और इसी बजह से कंपनी का टर्नओव्हर 80 करोड़ हो गया ,वही गोयल ने कहा कि अक्टूबर 2016 में यह कंपनी ही बन्द हो गई और जय शाह ने अपना पूरा बैंक लोन व्याज सहित जमा भी कर दिया ।गोयल ने जय शाह को क्लीन चिट देते हुए कहा कि हमारी पार्टी में जो लोग है वे साफ़ छवि के है वे इस तरह के कामो से हमेशा दूर रहते है, और 16 हजार गुना बताकर कांग्रेस केवल सनसनी फ़ैलाने का काम कर रही है।
इधर अमित शाह के बेटे और कंपनी के मालिक जय शाह ने अपने बयान मै कहा है कि वायर वेवासाइट की यह खबर झूठी है और मेरी प्रतिष्ठा को गिराने की कोशिश है मुझे मेरे बिजनेस में सफ़लता मेरे पिता अमित शाह की राजनीतिक हैसियत से नही मिली,उन्होंने कहा कि मेने व्यवसाय के दौरान कानून और नियमों का पूरा पालन किया, मेने व्यवसाय के लिये जो लोन काँपरेटिव बैंक से लिया वह परिवार की सम्पत्ति रखकर नियम कायदों के अनुसार लिया और लिया पूरा लोन व्याज सहित चुकाया है।
अब जो भी हो, जहां कांग्रेस को बीजेपी और अमित शाह पर इस बहाने हमला करने का एक बड़ा मुद्दा मिल गया तो भृष्टाचार को खत्म करने का वायदा कर सत्ता में आई भाजपा फ़िलहाल तो बचाव की मुद्रा में खड़ी दिखाई दे रही है।