close
खेल

सिंधू ने कोरिया ओपन में भारत का परचम फ़हराया, फ़ाइनल में ओकुहारा को दी शिकस्त

PV Sandhu

सियोल- रियो ओलंपिक की विजेता और विश्व चैम्पियन शिप की रजत पदक विजेता भारत की पीवी सिंधू ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को कोरिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिन्टन टूर्नामेन्ट के फ़ाइनल में पराजित कर दिया है। इस तरह सिंधू ने विश्व चैम्पियन शिप के सेमी फ़ाइनल में ओकुहारा से मिली हार का बदला आज कोरिया ओपन में हराकर ले लिया है।

भारत की सिंधू ने आज के खेल में अपना सबकुछ झौक दिया और जबरदस्त प्रदर्शन किया। खास बात थी कि ओकुहारा को सामने देखकर सिंधू पुरानी हार की कसमसाहट से ओतप्रोत दिखी यही खास बजह उसकी जीत का बड़ा कारण भी बनी खेल देखकर तो ऐसा ही लग रहा था। पहले सेट से ही सिंधू ओकाहारा पर हावी रही उसकी सर्विस का उसके पास जबाव नही था और सिंधू ने यह सेट 22 /20 से अपने नाम कर लिया।

परंतु दूसरे सेट में जापानी खिलाड़ी ने बापसी करते हुएं 11/21 से बराबरी की लेकिन सिंधू ने तीसरे और निर्णायक सेट में लगातार ओकुहारा पर हमले किये जिसका जबाव वह नही दे पाई और तीसरा सेट 21/18 से सिंधू ने अपने नाम कर कोरिया ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया। इस तरह 22/20,11/21 और 21/18 से सिंधू ने रोमांचक जीत हासिल की।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!