close
देशपंजाब

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, मान सरकार ने कल ही सुरक्षा बापस ली थी, कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था चुनाव

Sidhu Moose Wala
Sidhu Moose Wala

मानसा – पंजाब के सुप्रसिद्ध गायक सुभदीप सिद्धू मूसेवाला की मनसा जिले के जवाहरपुर गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई बताया जाता है पिछले चुनाव में मूसेवाला ने कांग्रेस के टिकट पर मानसा विधानसभा से चुनाव लड़ा था खास बात हैं कल ही भगवंत मान सरकार ने इनकी सुरक्षा बापस ली थी। घटना के बाद पंजाबी सिंगर के चाहने वालों में मायूसी और गुस्सा है तो विपक्षी पार्टियों ने मान सरकार को घेरते हुए सुरक्षा हटाने के बाद सूची सार्वजनिक करने पर सबाल उठाये हैं।

आज पंजाबी सिंगर मूसेवाला अपने दो तीन साथियों के साथ अपनी थार गाड़ी से मानसा जिले के जवाहरपुर गांव गये थे तभी उनके वाहन पर सामने और साइड से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई बताया जाता हैं हमलावर 2 से 3 थे जो कार में सबार थे जिन्होंने वाहन ड्राइव कर रहे मूसेवाला को टारगेट बनाकर सामने से गोलियां दागी करीब 7 गोलियां उनके पेट और शरीर में लगी जिससे घटना स्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई जबकि उनके साथी भी गोली लगने से घायल हुए हैं एक दूसरे को बचाने के दौरान हमलावर फरार होने में कामयाब रहे। बाद में स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल लेजाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मूसेवाला की मौत की पुष्टि की।

जैसा कि सिद्धू मूसेवाला पंजाब के मशहूर सिंगर थे और उन्हें गेंगेस्टरो और बदमाशों से लगातार धमकियां दी जाती रही थी यही बजह वे खुद भी अपने साथ सुरक्षा की दृष्टि से हथियार रखते 2020 में उन्होंने AK 47 गन को लेकर एक गाना भी गाया था जिससे वे काफी विवादों में रहे पुलिस ने उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया था। हाल के पंजाब चुनाव में वे कांग्रेस में शामिल हुए और कांग्रेस ने उन्हें मानसा से विधानसभा चुनाव भी लड़ाया था लेकिन वे बीजेपी प्रत्याशी विजय सिंगला से पराजित हो गए इन्ही सिंगला पर मंत्री रहते भ्रष्टाचार के आरोप लगे उन्हें हटाया गया। विवादित होने के साथ मूसेवाला को धमकियां मिलने पर कांग्रेस की सरकार ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की थी।

खास बात है कि पंजाब की भगवंत मान सरकार ने कल शनिवार को ही 424 लोगों की सुरक्षा हटाई है और उसकी सूची भी अखबारों के माध्यम से सार्वजनिक कर दी जिसमें 130 नंबर पर मूसेवाला का नाम भी शामिल था। सुरक्षा हटाने को लेकर सरकार का कथन था कि समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया हैं।

लेकिन गायक सिध्दू की हत्या के बाद विपक्षी पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी ने मान सरकार पर जोरदार हमला किया है कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि मान सरकार को इसका जबाब देना होगा कि उनकी सुरक्षा क्यों और किसके कहने पर हटाई गई पंजाब की जनता और उनके चाहने वाले यह सबाल करते है यदि सुरक्षा होती तो वे आज हमारे बीच जिंदा होते। उन्होंने कहा उनकी हत्या से आज पूरा पंजाब हिल गया है आज पंजाब की कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही है उन्होंने कहा हमारी पार्टी के एक नेता और एक कलाकार की हत्या हुई है कांग्रेस इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगी और न्याय मांगेगी। जबकि बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया कि सिंगर सिदधू की हत्या के दोषी आप नेता अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान खुद है और सिद्धू की हत्या आप सरकार की बड़ी नाकामी है क्योंकि उन्होंने एक तो उनकी सुरक्षा हटाई और उसकी गोपनीय सूची को भी जारी कर सार्वजनिक कर दिया जिससे हमलावरों को मौका मिल गया जबकि मैंने सुरक्षा हटाने और उसकी सूची सार्वजनिक करने के खिलाफ ट्वीट कर सरकार को चेताया भी था। उन्होंने कानून व्यवस्था पर पर भी मान सरकार को घेरा।

Leave a Response

error: Content is protected !!