ग्वालियर/ इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया एक्सीलेंस (आईकॉम) पर प्रशासनिक सेवा में प्रशंसनीय कार्य करने के लिए ग्वालियर जिला पंचायत के सीईओ विवेक कुमार का नागरिक अभिंनदन किया। इस मौके पर श्री कुमार ने कहा कि जनसंवाद सामाजिक परिवर्तन और विकास के लिए शक्तिशाली प्रेरक का काम करता है जो किसी भी व्यक्ति के सोच और दायरे को अधिक प्रभावी संतुलित बनाता है।
इस दौरान शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ उन्होंने संवाद किया और प्रबुद्धजनों ने उन्हें सम्मानित किया। सेंटर डायरेक्टर एवं प्रमुख समाज सेवी डॉ. केशव पाण्डेय ने स्वागत भाषण में विवेक कुमार के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए विवेक कुमार के द्वारा किए जा रहे कार्यां का उल्लेख किया। साथ ही बताया कि कैसे उनके द्वारा पात्रता एप्प के रूप में किया गया नवाचार पूरे प्रदेश के लिए वरदान साबित हो रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेक कुमार ने कहा कि आईएएस की नौकरी में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि हम जितने ज्यादा लोगों से मिलते हैं उतने ही भिन्न-भिन्न प्रकार के आईडिया हम लोगों के पास आते हैं। निःसंदेह वह सकारात्मक होने के साथ कई बार प्रेरणात्मक भी होते हैं जो आमजन की भावनाओं एवं समस्याओं को दूर करने और प्रशासनिक सुधारों में उपयोगी साबित होते है उन्होंने कहा मेरा मानना है कि जितने भी अधिकारी होते हैं उन्हें लोगों से सरलता से मिलना चाहिए और सहजता से उनके साथ संवाद करना चाहिए। क्योंकि जनसंवाद ही वह शक्तिशाली प्रेरक है जो सामाजिक परिवर्तन और विकास के लिए अति आवश्यक है।
सीईओ श्री कुमार ने कहा कि ऐसा नहीं कि अधिकारी बनने के साथ ही हम सबकुछ जानते और समझते है समय के साथ ही अनुभव आता हैं और आपस में मिलकर भी सीखते हैं। यदि आपके पास ग्रामीण क्षेत्र और ग्रामीणों से संबंधित कोई भी पॉइंट आता है तो आप मुझे अपना फीडबैक दे सकते हैं। सरकार का पूरा सेटअप होता है कभी कभी जानकारी के अभाव में हम पूर्णरूप से सोसायटी को आगे लेकर नहीं जा पाते है उसके लिए नागरिकों का भी सहयोग जरूरी होता है। प्रबुद्ध नागरिकों की भागीदारी का अपना ही महत्व है। मीडिया का समाज और राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है। हम सभी का यही प्रयास होना चाहिए कि हम अपने ग्वालियर को आगे कैसे ले जा सकते हैं?
इससे पूर्व डॉ. पाण्डेय ने विवेक कुमार का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और फिर शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया। इनके अलावा रामबाबू कटारे, विजय पाण्डेय, दीपक तोमर, मंजू सोनी, सचिन पाण्डेय, पीडी पाण्डेय, गणेश चतुर्वेदी, चाको सर, डॉ. आदित्य भदौरिया, संतोष वशिष्ठ, डॉ.सारिका शर्मा, प्रमोद पचौरी, सौरभ मिश्रा एवं राजेश अवस्थी लावा ने उनका सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन महेश मुदगल ने तथा आभार व्यक्त राजेंद्र मुदगल ने किया।