-
ग्वालियर में दिनदहाडे़ घर में घुसे चोर,
-
पकड़कर जनता ने धुना
ग्वालियर – अब ग्वालियर के घर चोरों से सुरक्षित नही है चोरों की हिम्मत देखिये दिनदहाडे़ भी वे चोरी करने से बाज नही आ रहे ऐसी ही एक वारदात चार शहर के नाके में सामने आई यहां रहने वाली नाजरीन खान के घर में उनकी मौजूदगी में आज सुबह चोर घुस आये और एक उनका मोबाइल ले भागा आहट सुनकर वह चोर को भागता देख चिल्लाई शोर सुनकर आसपास के लोगों ने चोरो को घेर लिया जो संख्या में तीन थे पकड़ने के बाद जनता चोरो को लेकर चार शहर के नाके की पुलिस चौकी पर ले आई पर पर चोकी से पुलिस नदारद थी।
तब गुस्साये लोगो ने लात घूसों से चोरो की जमकर पिटाई की इस बीच मौका मिलते ही दो चोर भागने में सफ़ल रहे इस दौरान पुलिस मौके पर आ गई और लोगों ने एक पकड़ा चोर पुलिस को सौप दिया। वही पुलिस ने चोर को गिरफ़्तार कर लिया है और उससे चोरी की अन्य घटनाओं के साथ फ़रार आरोपियो के बारे में पूछताछ कर रही है। पर दिन के उजाले में चोरी की इस घटना से लोगों में दहशत है तो पुलिस की भूमिका भी सबालों के घेरे में हैं।