ग्वालियर – ग्वालियर के पुलिस ट्रेनिंग सेटंर (पीटीएस )में रविवार को हुई ट्रेनिंग में नव आरक्षक राजकुमार अहिरवार की मौत के बाद जवानों के बीमार होने का सिलसिला जारी है। जवानों का गर्मी के चलते बुरा हाल है। यही कारण है कि लगातार पांचवें दिन भी नव आरक्षकों का जयारोग्य अस्पताल आनें का सिलसिला जारी रहा। शुक्रवार को एक नव आरक्षक कों तेज बुखार होने पर निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ट्रेनिंग सेटंर ग्वालियर से पांचवें दिन शुक्रवार को भी करीब 27 जवान उल्टी दस्त और बुखार के चलतें जवानेां को ग्वालियर माधव डिस्पेंसरी में लाया गया । जहां डाक्टरो नें सभी जवानो को चैक किया और दवाइंया लिखी। आपको बता दें कि प्रदेश के अलग अलग शहरो से भर्ती पुलिस जवानो को ग्वालियर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल मे ट्रेनिंग के लिये भेजा जाता है। गौरतलब है कि इन दिनों ग्वालियर अंचल में भीषण गर्मी पड रही है। जिसके चलते उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायते आम हो गई है।