-
पहली बार भाजपा को वोट देकर गर्व महसूस कर रहा हूं, मैंने प्रगति विकास और अमन चैन के लिए किया वोट- सिंधिया
ग्वालियर – ग्वालियर जिले की तीन विधानसभाओं के लिए आज मतदान हो रहा है, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के एएमआई शिशु मंदिर स्कूल के मतदान केंद्र पर मतदान किया। वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए सांसद श्री सिंधिया ने कहा कि पहली बार भाजपा यानि विकास के लिए वोट दिया है और भाजपा कार्यकर्ता के रूप में मतदान करते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है ।
ए एम आई शिशु मंदिर पर बनाये गए पोलिंग बूथ पर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मतदान करने पहुंचे। उन्होंने बाहर आकर ना सिर्फ मतदान के केंद्र कि कोरोना को लेकर की गई व्यवस्थाओं की तारीफ की बल्कि मीडिया सहित अन्य लोगों को मास्क पहनने और सेनेटाइजर का प्रयोग करने का निवेदन भी करते देखे गये।श्री सिंधिया खुद भी मास्क पहने थे और बूथ पर उन्होंने खुद भी सेनेटाइजर से हाथ साफ़ किये।
मतदान केंद्र के बाहर आते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात भाजपा की पूर्व मंत्री एवं उनकी मामी माया सिंह और पूर्व मंत्री मामा ध्यानेन्द्र सिंह से हुई। सिंधिया ने झुककर दोनों को प्रणाम किया और मामी माया सिंह के वे गले मिले। उन्होंने कहा भी मामी जी की जगह मेरे दिल में अलग हैं।
मीडिया से बात करते हुए सांसद श्री सिंधिया ने कहा कि मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रूप में मुझे आज अपने मत का प्रयोग करने का अवसर मिला है। और मुझे पूरा विश्वास है कि नरेंद्र मोदी जी नड्डा जी,अमित शाह जी और शिवराज सिंह जी के नेतृत्व मे देश प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा और भाजपा सभी 28 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। सिंधिया ने कहा कि शिवराज सरकार विकास प्रगति अमन-चैन की सरकार है और आज मैंने इसी के लिए वोट किया है मुझे विश्वास है कि एक एतिहासिक कार्यकाल इस सरकार का होगा,जो किसान महिला नौजवानों के हित और, गरीबों के उत्थान के लिए एतिहासिक होगा।
सांसद सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वे लोग चाहे कितने भी आरोप लगा ले जनता भाजपा को पूरा समर्थन देने वाली है। कांग्रेस पार्टी हार के डर से किसी भी बात को मुद्दा बनाती है। कांग्रेस पार्टी देश की वह पार्टी है जो स्वयं का विकास चाहती है जबकि भाजपा देश और प्रदेश का विकास चाहती है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह खुद पर सवाल उठाये कि क्या हाल छोड़ा था उन्होंने मध्यप्रदेश का।