भोपाल/ मध्यप्रदेश के भोपाल इंदौर उज्जैन ग्वालियर सहित सभी जिलों में हिंदू संगठनों ने बंगला देश में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार और उत्पीड़न के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रेलियां निकाली। इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन दिए और उसमें मांग की, कि बंगला देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से हम सभी आहत है सरकार शीघ्र ठोस कदम उठाकर उनका संरक्षण और सुरक्षित करने की कार्यवाही करे।
ग्वालियर के डबरा में आज सकल हिंदू समाज के आह्वान पर सराफा बाजार स्थित शिशु मंगल स्कूल रोड पर एक विशाल धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया, जिसका उद्देश्य बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाना और अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकर्षित कराना था।
रेली प्रदर्शन में शामिल लोग सेव हिंदू इन बंगला देश और सेव हिंदू जैसे गगनभेदी नारों के साथ जनता ने एकजुटता दिखाई। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है ताकि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
सभा का नेतृत्व करते हुए प्रदर्शनकारियों की यह प्रदर्शन रैली सराफा बाजार से अग्रसेन चौराहा होते हुए सिंधिया चौराहे और उसके बाद डबरा तहसील परिसर में पहुंची कहां प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम दिव्यांशु चौधरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि भारत सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं को सुरक्षा और संरक्षण प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाए।
इस प्रदर्शन में विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्थानीय नागरिकों और धार्मिक संगठनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सकल हिंदू समाज के संयोजकों ने सभी नागरिकों से शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से अपनी बात आगे बढ़ाने की अपील की।