-
शहीद करकरे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ कोर्ट में परिवाद पेश,
-
देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग
ग्वालियर/ ग्वालियर जिला एवं सत्र न्यायालय में भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ परिवाद पेश किया गया है।
जिसमें मुंबई के एटीएस चीफ रहे शहीद हेमंत करकरे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। कोर्ट में यह परिवाद अधिवक्ता उमेश बोहरे ने दायर किया हैं।
दरअसल 19 अप्रैल को परिवाद में साध्वी के बयान का हवाला दिया गया है, जिसमें उन्होंने मुंबई हमले में शहीद हेमंत करकरे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसमें उन्होंने करकरे को श्राप देने जैसी बात कही थी, इसे लेकर ग्वालियर में प्रैक्टिस करने वाले एक अधिवक्ता ने साध्वी के खिलाफ जेएमएफसी कोर्ट में परिवाद दायर किया है।
परिवाद में कहा गया है कि साध्वी ने एक शहीद का अपमान किया है, उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए। कोर्ट में परिवाद को स्वीकार करते हुए 6 मई को परिवादी को बयान के लिए बुलाया है। जैसा कि भोपाल प्रदेश की सबसे ज्यादा चर्चित सीटों में से एक हैं यहां से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही है।
साध्वी के बयान का कई सामाजिक संगठनों और आईपीएस एसोसिएशन ने भी विरोध किया था।