ग्वालियर– ग्वालियर में जमीनी विवाद के चलते एक युवक को गोली मार दी गई। घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल के भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। दरअसल शहर के पुरानी छावनी थाना इलाके में ग्राम रुद्र पुरा के नरेश कुशवाह का गांव के ही अपने रिश्तेदारों से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है जिसके चलते आज हथियारबंद लोगो ने उसे घेर लिया और फायर कर दिया। गोली युवक नरेश कुशवाह को लगी।
इसके बाद आरोपी भाग निकले। घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। एएसपी दिनेश कौशल ने यहा बताया कि रूद्र पुरा में बल्लू ओर नरेश के बीच में झगड़ा हो गया था इस बीच गोलीबारी हो गयी जिसमें नरेश के गोली लगी है। पता चला है कि गोलीबारी के पीछे बुआ-भतीजे की लड़ाई हैं नरेश के पिता उसके नाम जमीन कर गए थे लेकिन बुआ अंगूरी देवी नरेश से इस जमीन में अपना हिस्सा चाहती थी।
इसी विवाद के चलते बुधवार की सुबह बुआ अपने बेटे और पति के साथ खेत पहुंची और जमकर झगड़ा किया। इसके बाद बुआ ने खुद ही बेटे से कहा कि इसे गोली मार दो। फुफेरे भाई ने पिस्टल से फायर कर दिया, जो भतीजे को लगा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी हैं।