ग्वालियर/ मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक परिवार के तीन लोगो ने सामूहिक रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । प्रॉपर्टी डीलर ने पत्नी व बेटे सहित यह आत्मघाती कदम उठाया, पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें किसी देवेंद्र पाठक नामक व्यक्ति के द्वारा बेटे को प्रताड़ित करने का जिक्र किया गया है। वही पुलिस ने सुसाइड नोट को जप्त कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सिरोल थाना क्षेत्र के न्यू हुरावली रोड हारखेड़ा निवासी जितेन्द्र झा प्रॉपर्टी डीलर हैं और उनकी पत्नी त्रिवेणी झा और 17 साल का बेटा अचल झा साथ में रहते थे। जितेन्द्र झा की पत्नी त्रिवेणी आर्मी स्कूल में प्रींसिपल के पद पर पदस्थ थी। तीनों ही किसी भी रिश्तेदार का कॉल नहीं उठा रहे थे। आज रिश्तेदार उनके घर पहुंचे तो देखा कि घर में अंदर से ताला लगा हुआ था और कोई हलचल नहीं हो रही थी। किसी तरह घर के अंदर गए तो अंदर का दृश्य दिल दहला देने वाला था। प्रॉपर्टी डीलर के जवान बेटा पहले कमरे में पंखे पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। उसके बाद आगे सीढ़ियों की ग्रिल पर प्रॉपर्टी डीलर और उसकी प्रींसिपल पत्नी फंदे पर लटकी हुई थीं। कमरे में हर तरफ खून फैला हुआ था। जो कि फांसी लगाने से पहले जितेंद्र झा के हाथ की नस काटने से फैला प्रतीत होता था खून देखकर घटना स्थल संदिग्ध लगने पर तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंची। फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। जिस पर पुलिस में इस मामले को प्राथमिक तौर पर खुदकुशी करना बताया है।
पुलिस को बेटे की स्टडी टेबल पर नोट बुक में एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें जितेंद्र ने लिखा था कि उनके बेटे को देवेंद्र पाठक बहुत प्रताड़ित कर रहा था जिससे परेशान होकर उसने सुसाइड कर लिया देवेंद्र साक्षी अपार्टमेंट के सामने कॉलोनी में रहता है बेटे की मौत से दुखी होकर हम दोनों आत्महत्या कर रहे हैं उन्होंने अपने बेटे को प्रताड़ित करने वाले शख्स देवेंद्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी बात लिखी है।लेकिन प्रॉपर्टी डीलर ने फांसी लगाने से पहले हाथ की कलाई की नस काटी है। घटना स्थल पर ब्लड और ब्लेड पड़े मिले हैं। ऐसा उसने फांसी लगाने से पहले क्यों किया है समझ नहीं आ रहा है। पुलिस ने घटना स्थल से मिले सुसाइड नोट को जप्त कर तीनों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा दिया।पुलिस का अनुमान है पहले बेटे ने की मौत हुई उसके बाद पति पत्नी ने आत्महत्या की है फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर सुसाइड नोट में लिखे व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि उसके पकड़े जाने के बाद इस घटना का खुलासा हो जाएगा।
मृतक परिवार के रिश्तेदार ने कहा उनको कभी लगा नहीं कि वो इतने गहरे तनाव में हैं कि कोई कदम उठा लेंगे। फोन लगा रहे थे जब कोई भी कॉल रिसीव नहीं कर रहा था तो घर पर जाकर देखा और यह पता लगा। उन्होंने बताया जितेन्द्र झा प्रॉपर्टी डीलर हैं
एसएसपी राजेश सिंह चंदेल के अनुसार एक परिवार के तीन सदस्यों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें परेशान होने की बात लिखी मिली है। घटना स्थल पर जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे आगे जांच में लाए जाएंगे। फिलहाल घटना स्थल पर कोई चीज संदिग्ध नजर नहीं आ रही है।।