अंडर वर्ड डान दाऊद की सम्पतियों की नीलामी, साढे ग्यारह करोंड़ में बिकी तीन प्रोपर्टी
मुम्बई– अंडर वर्ड डान दाऊद इब्राहिम की तीन सम्पतियों की आज नीलामी हो गई, मुम्बई के भिंडी बाजार स्थित इन तीनों सम्पतियों को सैफ़ी बुरहानी ट्रस्ट ने करीब 12 करोड़ में खरीदा हैं, इस तरह डी कंपनी की इस नीलामी से खौफ़ का खात्मा हो गया ।
मुम्बई के भिंडी बाजार में अंडर वर्ड दाऊद इब्राहिम कासकर यानि डी कंपनी की यह प्रोपर्टी है जिसको आज नीलाम कर दिया गया जिसमें याकूब मेनन स्ट्रीट का शबनम गेस्ट हाउस पार्क मोडिया स्थित रोनक अफ़रोज होटल और भिंडी बाजार की डामरवाला बिल्डिन्ग शामिल हैं आज हुई नीलामी में 12 लोग शामिल थे परन्तु सबसे अधिक बोली लगाने वाले सैफ़ी बुरहानी ट्रस्ट ने करीब 11.50 करोड़ में इन तीनों सम्पत्तियों को खरीद लिया है ।
डान की इन सम्पत्तियों की आज केन्द्रीय सरकार उसके फ़ायनेंस विभाग और एनडीपीएसए ने मिलकर बोली लगाई । खास बात है कि इससे पहले चार बार इन प्रोपर्टियों नीलामी लगाकर बेचने की कोशिश की गई परन्तु यह बेची नही जा सकी ।