close
दमोहमध्य प्रदेश

दमोह में प्रियंका की हुंकार, काम से ज्यादा घोटालों की सरकार, 3 साल में 21 रोजगार, मप्र बड़े बदलाव की ओर

Priyanka Gandhi Vadra
Priyanka Gandhi Vadra

दमोह / मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के दमोह में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि 18 साल से सत्ता में है लेकिन यहां काम से ज्यादा घोटाले हो रहे है खाली पद भरे नही जा रहे शर्मनाक है तीन साल में केवल 21 लोगों को रोजगार दिया है देश की संपत्ति बड़े बड़े उद्योगपति मित्रों को कोड़ियो के दाम पर बेची जा रही है इससे रोजगार कैसे मिलेंगे।

उन्होंने भीड़ भरी आमसभा में मोजूद लोगों को इंगित करते हुए सबाल किया और कहा सरकार और नेताओं से आपकी क्या उम्मीद रहती है? इसका एक ही जवाब आता है हमारे जीवन में मुश्किलें काफी है मेरा दावा है मध्यप्रदेश बड़े बदलाव के लिए तैयार है और 225 महिने में 250 घोटाले करने वाली सरकार जा रही हैं और भारी बहुमत से कांग्रेस सरकार आ रही हैं।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा नोटबंदी और जीएसटी का जिक्र करते हुए कहा इसने छोटे छोटे दुकानदारों की कमर तोड़ दी और कोरोना से किसी को राहत नहीं मिली हर चीज पर जीएसटी लगाई गई बच्चों की किताब कॉपियां हो यूनिफॉर्म हो इलाज सीमेंट हो या अन्य जरूरत की कोई चीज अछूता नहीं रही। उन्होंने कहा हमारी मांग है कि देश में जातिगत जनगणना हो जिससे सभी को उसका हक मिल सके बिहार में जातिगत जनगणना हुई 84 फीसदी लोग एससी एसटी और ओबीसी के निकले लेकिन नौकरियों में बड़े पदों पर क्या स्थिति है, इन समुदायों का प्रतिनिधित्व क्या है? जितना अधिकार है उतना प्रतिनिधित्व नहीं है।

उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा सरकारी कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन और किसानों की कर्जामाफी के लिए पैसे नहीं है लेकिन लेकिन अडानी जैसे उद्योगपतियो के हजारों करोड़ों का कर्ज माफ करने के लिए पैसे कहा से आते है? आप खुद 8 हजार करोड़ के हवाई जहाज में घूम रहे है आपने दिल्ली में एक बड़ा हॉल बनाया इसमें 27 हजार करोड़ रुपए आपने खर्च कर दिए।

उन्होंने कहा एक तरफ महंगाई से लोग बेहाल है बेरोजगार युवा रोजगार के लिए भटक रहे है बजट कम करके मनरेगा को कमजोर बनाया जा रहा है पेट्रोल डीजल खाद महंगा कर किसानों की कमर तोड़ दी है जिससे रोजगार के अवसर बंद हो गए। उन्होंने कहा चुनाव से एन पहले अपने लाभ के लिए लाड़ली बहना योजना लाई गई जबकि कांग्रेस ने महिलाओं को आरक्षण का लाभ दिया जिससे गांव गांव तक महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिला हमें जागना होगा।

कांग्रेस महासचिव ने कहा संसद में महिला आरक्षण लाकर मोदी सरकार इवेंटबाजी करती है उससे से सवाल पूछना होगा क्योंकि सच यह है कि महिला आरक्षण 10 साल तक लागू नहीं होने वाला।

प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ करते हुए कहा मैने मुख्यमंत्री (भूपेश बघेल) से पूछा था कि प्रदेश ने क्या स्थिति है तो उन्होंने बताया कि हम जीत रहे है बड़े कोनफीडेंस से कह रहे है तो उन्होंने कहा हमने काम किया है लोगों को रोजगार दिया किसानों का कर्जा माफ किया है। लेकिन मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की पिछली घोषणाओं का क्या हुआ,2018 में जगा था लाखों रोजगार देंगे यह समझते है खोखली घोषणाएं करदो जाति धर्म की बात करलो नैया पार हो जायेगी काम करने की ज़रूरत नहीं है मैं अपने पिता के साथ अमेठी के एक गांव में गई थी वहां की जनता ने सड़क नही बनने पर मेरे पिता को डांट दिया कहा आपको सड़क बनाने को कहा था सड़क नही बनी जब सड़क बन जाएं तब आना वहां के लोग मेरे पिता को प्यार करते थे लेकिन उनकी भी जबाबदेही थी और जनता जागरूक थी।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कर्नाटक राजस्थान छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दे रही है इन प्रदेश की महिलाओं को पैसे भी मिल रहे है धान का समर्थन मूल्य 2400 रुपए की दर से दे रहे है हम जो गारंटी दे रहे है वह मध्यप्रदेश में भी देंगे।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!