close
जबलपुरमध्य प्रदेश

प्रियंका ने मां नर्मदा की पूजा के साथ मध्यप्रदेश में चुनाव का किया शंखनाद, बीजेपी और शिवराज सरकार को घेरा, बताया भ्रष्टाचार और घोटालों की सरकार किया 5 गारंटी का ऐलान

Priyanka Gandhi at Jabalpur
Priyanka Gandhi at Jabalpur

जबलपुर/ आज कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मां नर्मदा की पूजा अर्चना के साथ जबलपुर से मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों का शंखनाद कर दिया इस दौरान उन्होंने बीजेपी की शिवराज सिंह की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उसे भ्रष्टाचार और घोटाले बाज सरकार बताया और कहा कि इनके 225 महिने में 220 घोटाले हुए और इन्होंने भ्रष्टाचार करने में महाकाल को भी नहीं छोड़ा। इस दौरान उन्होंने 5 गारंटी का ऐलान करते हुए शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकने का आव्हान प्रदेश की जनता से किया है।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत हर हर गंगे और नर्मदा मैया की जय के नारे के साथ की उन्होंने कहा आपके साथ पिछले 18 साल से गलत होता आ रहा है आप इस्तेमाल हो रहे हो आपका शोषण हो रहा है धर बल से जनादेश को कुचला जा रहा है पिछली बार आपने हमारी सरकार बनवाई लेकिन जोड़तोड़ और पैसे के बल पर हमारी तोड़ी और अपनी बाबा ली।

उन्होंने कहा यह सरकार घोटालों की सरकार है एक नही अनेक घोटाले किए इन्होंने भगवान को भी नही छोड़ा महाकाल कोरिडोर में भी घोटाला कर डाला वहां के एक पुजारी ने मुझे एक वीडियो भेजा है जिसमें हवा से मूर्तियां उड़ रही है 225 महिने की सरकार ने 220 घोटाले किए यानि लगभग प्रत्येक महीने में एक घोटाला मध्यप्रदेश में हुआ।

कांग्रेस नेता ने कहा 18 साल से एमपी में और 9 साल से केंद्र की सरकारें आपको नकार रही है इधर उधर की बातें की जाती है जैसा कि कमलनाथ जी ने कहा हम भारतीय है दिल से मानते है कि हमारे लिए भी धर्म और आस्था बड़ी है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वोट के लिए पब्लिक को बहकाया जाए उकसाया जाए और यह पार्टी और उनके नेता यह कर रहे है उनकी बुरी आदत पड़ गई है क्योंकि आप उनकी इस बुरी आदत का समर्थन करते हैं।

उन्होंने कहा मैं आपसे वोट मांगने नहीं आई मैं आपसे आपकी जागरूकता मांगने आई हूं उस नेता को ऐसा अहसास होना चाहिए कि कि यदि वह आपका काम नहीं करेगा तो उसे सत्ता छोड़ना पड़ेगी बहुत हो भ्रष्टाचार आप नेताओं को जवाबदेह बनने पर मजबूर करे आप कांग्रेस शासित राज्यों को देखे हमने जो वादा किया उसे पूरा किया हम जानते है कोई भी निर्माण करने में कितना संघर्ष लगता है और सत्ता को भोगना कितना आसान हैं। मैं चाहती हूं जो मुझे दिख रहा है वह आपको भी दिखे।

प्रियंका गांधी ने कहा प्रदेश चलाने के लिए एक नजरिया होना चाहिए इच्छाशक्ति होना चाहिए और कांग्रेस ने यह कर दिखाया उन्होंने कहा कर्नाटक में हमने जो 5 गारंटी दी इनपर पहली केबिनेट की बैठक के बाद ही अमल हो गया हिमाचल में भी यही हुआ राजस्थान छत्तीसगढ़ की सरकारें भी जनता को अनेक योजनाओं का लाभ दे रही हैं और सभी वायदे पूरे हो रहे है मध्यप्रदेश में भी हम 5 गांरटी का ऐलान कर रहे है प्रदेश की हर महिला को हर महिने 1500 रूपये की मदद, जो गैस सिलेंडर 1000 रूपये का है वह केवल 500 रूपए में, कर्मचारी निराश ना हो हम उनकी मुश्किलें समझते हैं इसलिए उनकी पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाएगी, पहले हमने किसानों के ऋण माफ करने की घोषणा की थी कांग्रेस सरकार 27 हजार करोड़ के ऋण माफ किए अब जो किसान बाकी रह गए है हम उनके ऋण माफ करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा यह आपसे मेरा वादा हैं।

पीसीसी चीफ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा प्रियंका गांधी मां नर्मदे की पूजा करने की शर्त पर आई है क्यों कि जबलपुर संस्कार धानी ही नहीं बल्कि संस्कृति धानी भी है जो सबको जोड़ने का काम करती है उन्होंने कहा भारत के समान विश्व में कोई भी देश नहीं है जो अनेक धर्म अनेक जाति अनेक देवी देवताओं और अनेक त्योहारों वाला देश हो जहां अन्य धर्मों को भी जीवित रखने का काम भी हुआ है लेकिन धर्म आचार विचार का विषय है प्रचार का विषय नहीं है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने धर्म को प्रचार का माध्यम बनाया हुआ है उन्होंने कहा मैं हिंदू हूं लेकिन बेवकूफ हिंदू नही हूं ।2018 में आपने 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार देखी लेकिन आज 15 साल की शिवराज सिंह की सरकार है जो किसानों की आत्महत्या बेरोजगारी महिला अत्याचार में नंबर वन है। इन्होंने सौदा करके हमारी सरकार गिरा दी लेकिन हम एमपी की पहचान सौदेबाजी से नही बनाना चाहते यही वजह है इनकी पहचान महंगाई बेरोजगारी भर्ती घोटाले माफिया राज घर घर में शराब बिक्री हो गई है उन्होंने कहा एमपी का चुनाव कांग्रेस पार्टी या कमलनाथ का नही बल्कि मध्यप्रदेश के भविष्य का है। यदि आप सच्चाई का साथ दोगे तभी आपका भविष्य सुरक्षित रहेगा।

इससे पूर्व प्रियंका गांधी ने पवित्र मां नर्मदा नदी के दर्शन किए और ग्वारी घाट पर 101 ब्राह्मणों ने धार्मिक श्लोकों के साथ पूजा अर्चना करवाई और प्रियंका और अन्य नेताओं ने मां नर्मदा मैया की भव्य आरती की , कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद दिग्विजय सिंह प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल सांसद विवेक तंखा नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव कांग्रेस नेता अजय सिंह कांतिलाल भूरिया तरुण भनोट सहित अनेक नेता और विधायक मोजूद रहे।

Tags : CongressPolitics
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!