मंडला / मध्यप्रदेश के मंडला के रामनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शिवराज सरकार को उखाड़ फैंकने का आव्हान जनता से किया उन्होंने कहा आप अपनी परंपरा संस्कृति की रक्षा करने के साथ अपने वोट की शक्ति को पहचाने और जिस सरकार ने आपको मंहगाई बेरोजगारी दी इस जानादेश को धनादेश में बदलने वाली भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंके। उन्होंने गंभीर आरोप लगाया यहां डेढ़ लाख बच्चियां और महिलाएं गायब है आदिवासियों पर अत्याचार बड़ रहे है गरीबी रोजगार के अभाव में लोग पलायन कर रहे है उन्होंने कहा हमारी प्राथमिकता है कि मध्यप्रदेश सहित देश में जातिगत जनगणना हो जिससे दलित आदिवासी और ओबीसी को उसका हक मिले लेकिन बीजेपी सरकार जातिगत जनगणना के खिलाफ है। इस दौरान प्रियंका गांधी ने कांग्रेस सरकार आने पर आठवीं तक के छात्र छात्राओं को ₹ 500, 10 वी तक के छात्र छात्राओं को ₹ 1000, और 12 वी तक के विद्यार्थियों को ₹ 1500 प्रति माह देने की घोषणा भी की।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंडला आने पर आदिवासियों की आस्था के केंद्र मढ़ीया चौपाल के दर्शन करने गई इस मौके पर उन्हे तीर कमान देकर सम्मानित किया गया कांग्रेस नेत्री ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर तीखा हमला किया और कहा कि जब भी चुनाव आते है आपका ध्यान भटकाया जाता है कभी धर्म के नाम पर कभी जाती के नाम पर लेकिन उससे आप सभी को सावधान रहना है प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी है महिलाएं कैसे घर चलाती है यह वही अच्छी तरह जानती होंगी जब महिलाओं के नाम से गैस कनेक्शन नहीं फिर सस्ता सिलेंडर उन्हें कैसे मिलेगा? जब महिलाएं नाम बदलवाने जाती है तो एजेंसी वाले 4 हजार रुपए मांगते है आप यह भी सोचिए जब कांग्रेस की सरकार थी तो 425 रु में गैस सिलेंडर मिलता था और 60 रुपए में पूरा राशन देते थे यानि 485 रु में घर चलता था लेकिन आज मुफ्त राशन देकर 1125 रु में सिलेंडर दे रहे है है क्या भाव पड़ा कांग्रेस की सरकार में आप फायदे में थे आज नुकसान हो रहा है।
प्रदेश की बीजेपी सरकार सस्ती शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं दे नही पा रही सभी चीजों पर जीएसटी लगा दिया है जिससे सभी चीजों के दाम अनाप शनाप बड़ गए है दवाएं इतनी मंहगी है कि लोग इलाज नही करा पा रहे जो बिजली 100 यूनिट 100 रु में थी आज हजारों के बिल आ रहे है डीजल पेट्रोल मंहगा है किसान परेशान है बड़े उद्योग बेच दिए छोटे उद्योग बंद पड़े है ग्रामीण उद्योग रोजगार नहीं दे पा रहे मंहगाई बड़ती जा रही है सुबह उठते ही आपको रोजी रोटी की चिंता सताने लगती है।
कांग्रेस की सरकार ने ग्रामीण रोजगार के लिए मनरेगा योजना दी थी आज वह लागू नहीं है जहां है वहां लोगों को उनकी मेहनत का पैसा नहीं मिल रहा कितना दुख होता है लोग पलायन को मजबूर है अपना घरवार छोड़कर जा रहे है।
कांग्रेस नेता ने कहा 70 हजार शिक्षकों के पद खाली है स्वास्थ्य विभाग में 90 फीसदी स्टॉफ की कमी है पद खाली पड़े है 18 साल से सरकार चला रहे है लेकिन ना नोकरी दे रहे न सस्ती शिक्षा और निशुल्क स्वास्थ्य सेवाए ही लोगो को मिल रही है हमारी राजस्थान सरकार चिरंजीवी योजना में 25 लाख रुपए तक का इलाफ फ्री करा रही है उन्होंने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा यदि यहां अस्पताल नही है तो उनकी आपके पास आने की हिम्मत नही होना चाहिए उन्होंने कहा मध्यप्रदेश की सरकार सिर्फ आपको भ्रम में रखती है। अब समय आ गया है जिन्होंने आपको संस्कृति और परंपराएं सोपी देश को आजादी दिलाई उनके प्रति आपकी जिम्मेदारी है अपने वोट की शक्ति और उसकी कीमत समझना होगी और ऐसी जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा जिसने आपके जनादेश को धनादेश में बदल कर विधायकों की खरीद फरोख्त करके कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को गिरा दिया।
प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी समाज को जल जंगल और जमीन का हक दिया आदिवासियों को पट्टे दिए तेंदू पत्ता संग्रहण के जरिए आदिवासियों को रोजगार उपलब्ध कराया उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले आदिवासियों के लिए बोनस स्कीम चलाई। यह सोचते है जूते चप्पल और छाता देकर आपको चुप किया जा सकता है और आप बोनस नही मांगेगे, उन्होंने कहा आज बीजेपी सरकार में आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे है। प्रदेश की डेढ़ लाख बच्चियां और महिलाएं गायब है और जो आदिवासीजनों पर अत्याचार हो रहे है उसका कोई मुकाबला नहीं है उन्होंने कहा हम चाहते है जहां 50 फीसदी आदिवासी है उन्हे छठवीं अनुसूची में डाला जाएं।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस सभी को उनकी संख्या के हिसाब से हक देने की हिमायती है इसीलिए जातिगत जनगणना कराने की मांग कर रही है आज यह पता ही नही है कि देश में कितने ओबीसी दलित और आदिवासी है जब उनकी संख्या का ही मालूम नहीं तो फिर उन्हें पद और मौके कैसे मिलेंगे हम चाहते है जिनकी आबादी ज्यादा है उनका उनका अधिकार ,नोकरी रोजगार और न्याय मिले उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह नही चाहती कि ओबीसी और अन्य जातियों को उनका हक मिले, उन्होंने कहा बिहार में जातिगत जनगणना का काम वहां की सरकार ने कराया है वहां 85 फीसदी एससी एसटी और ओबीसी है यदि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो यहां भी हम जातिगत जनगणना कराएंगे।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों को ब्रांड बना दिया है आज खोता कुटकी ज्वार रागी और चोंगला से कई चीजे बनाई जो दिल्ली की बड़ी बड़ी दुकानों पर बिक रही है उन्होंने कहा कांग्रेस किसानों की कर्जमाफी के साथ कक्षा 12 तक निशुल्क शिक्षा और सस्ती बिजली देगी और हम प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस योजना लायेंगे उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश के कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों को प्रतिमाह ₹ 500, कक्षा 9 और 10 के बच्चों को ₹ 1000 और कक्षा 11 एवं 12 के छात्र छात्राओं को प्रतिमाह सरकार ₹ 1500 आर्थिक मदद के रूप में देगी।
जबकि पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि आज मध्यप्रदेश में बीजेपी की सबसे भ्रष्ट सरकार है इस बार का विधानसभा का चुनाव कांग्रेस का नही बल्कि मंडला और प्रदेश की जनता का चुनाव है जो शिवराज सरकार के पतन को तय करेगा।