ग्वालियर/ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को मध्यप्रदेश के ग्वालियर पहुंच कर चुनावी शंखनाद करेंगी वह यहां के विशाल मेला ग्राउंड पर एक आमसभा को संबोधित करेगी, साफ है कि कांग्रेस यहां सिंधिया के गढ़ में सैंध लगाने की फिराक में नजर आ रही है।
ग्वालियर चंबल में कांग्रेस को भारी सफलता मिली थी 34 विधानसभा सीटों में से 2018 के चुनाव में उसने 26 सीटें जीती थी यह स्वाभाविक है वह इस जीत को बरकरार रखना चाहेगी चूकि उस समय ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के साथ थे अब उनके बीजेपी में जाने से कांग्रेस में यहां क्षेत्रीय असरदार नेता की कमी देखी जा रही थी कांग्रेस अब उस कमी को पूरा करने के साथ सिंधिया के प्रभाव वाली सीटों पर कब्जा जमाने की तैयारी में है जिसके चलते वह कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी को ग्वालियर में ला रही है जिससे वह स्थानीय तौर पर अपना वर्चस्व कायम रख सके। पिछली बार वह 26 सीटें जीती थी इस बार भी कांग्रेस ग्वालियर चंबल पर खास तौर पर फोकस कर रही है और वह शुरूआत में ही प्रियंका गांधी के मार्फत यहां चुनावी शंखनाद करने जा रही है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 21 जुलाई को सुबह 10 बजे नई दिल्ली से विमान से रवाना होकर 11 बजे, ग्वालियर पहुंचेंगी वहां से वह पड़ाव स्थित झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पहुंचकर वीरांगना को पुष्पांजलि अर्पित करेंगी। इसके उपरांत सभास्थल मेला ग्राउंड पहुंचेगी। वी. रानी लक्ष्मीबाई के कार्यक्रम से कांग्रेस की मंशा साफ तौर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने की लगती है जैसा कि 1857 की क्रांति में सिंधिया राजवंश पर अग्रेजों का साथ देने के आरोप हैं और सिंधिया उनकी मदद करने की बजाय ग्वालियर छोड़कर चले गए थे। जबकि रानी लक्ष्मीबाई अग्रेजों से लड़ते हुए ग्वालियर में ही शहीद हो गई थी।
कांग्रेस उपाध्यक्ष आनंद शर्मा ने बताया कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की सभा में ग्वालियर चंबल से एक लाख से अधिक कार्यकर्ता जुटेंगे। जिसकी तैयारियों में सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मैदान सम्हाला हुआ है जिन्होंने जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं की कई बैठके ली साथ ही ग्वालियर चंबल के प्रभारी अजय सिंह राहुल, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार सक्रिय रहे है। इसके अलावा प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल सहप्रभारी शिव भाटिया कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य नेता भी ग्वालियर पहुंच कर तैयारियों में जुट गए है।