close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

मुद्दों की बजाय आज की राजनीति बनी भोकाल, सिंधिया पर तंज कसते हुए शिवराज सरकार को घोटालों की सरकार बताया, मप्र को प्रियंका गांधी ने दी 6 गारंटी

Priyanka Gandhi Rally in Gwalior
Priyanka Gandhi Rally in Gwalior

ग्वालियर/ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हमारी राजनीति आरोप प्रत्यारोप में फंस गई है जिससे जनता के असल मुद्दे कही ना कही पीछे रह जाते है उन्होंने कहा कांग्रेस की नीव आंदोलन और सत्य से शुरू हुई है और हम नेताओं में सादगी सदभाव और सच्चाई ढूढते है जबकि आज की राजनीति भोकाल हो गई हैं जो शान शौकत पर टिकी हैं जिससे गरीब और आम लोगों की मूल समस्याएं डूब जाती हैं। प्रियंका गांधी का इशारा साफ तौर पर बड़ती मंहगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की ओर था।

कांग्रेस महासचिव ने कहा सभा को संबोधित करते हुए कहा देश की किसी भी समस्या और परेशानी को हल करने की जिम्मेदारी सरकार की और प्रधानमंत्री की होती है लेकिन विपक्ष की जब मीटिंग हुई तो पीएम ने तुरंत एक तरफ बयान दिया कि जो भी पार्टी और नेता इकट्ठा हुए वह सब चोर है जिन्होंने जिंदगी भर संघर्ष किया लोगों के मुद्दे उठाएं पीएम ने उनका अपमान करने में समय नहीं लगाया जबकि मणिपुर 2 महिने से जल रहा है स्थिति स्थिति भयावह है मारकाट मची है इतने लोग मर गए 50 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो गए लेकिन प्रधानमंत्री ने 77 दिन तक कोई जवाब नहीं दिया जब वहां का वीडियो वायरल हुआ तो मजबूरी में बोलना पड़ा, हम भी आरोप प्रत्यारोपों में घिर कर असल मुद्दों से भटक जाते हैं।

उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा के एकाएक उनकी विचारधार क्यों बदल गई समझ से परे है हो सकता है उसमें उन्हें अपनी ज्यादा भलाई दिखाती होगी। उन्होंने शिवराज सरकार को घेरते हुए कहा जिसकी जैसी नीव होती है वैसी ही नियत होती है पैसे से खरीदी गई सरकार बनाई है तो लूट और घोटालों पर ध्यान रहता है साथ ही 18 साल से जो सरकार में होता है उसे अहंकार होना स्वाभाविक है उसे लगता है मैं कुछ भी करू जनता मुझे जिता ही देगी फिर काम करने की क्या जरूरत हैं। मध्यप्रदेश में यही हाल है मंहगाई चरम पर है महिलाएं ज्यादा परेशान है वह घर कैसे चलाती होंगी यह वह जानती है बेरोजगारी से युवा परेशान है अग्निवीर भर्ती छोड़कर भाग रहे है लेकिन सत्ता को अंहकार होने से आलस हो गया है। उन्होंने कहा जो नेक इंसान होगा वह भला करेगा लेकिन गलत इंसान को सत्ता सौपी तो वह गलत ही करेगा।

कांग्रेस नेत्री ने कहा मध्यप्रदेश में आज भ्रष्टाचार और घोटालों का राज्य के रूप में पहचान बना चुका है घोटालों पर घोटाले हो रहे है जिसकी फेहरिश्त काफी लंबी है हाल में पटवारी परीक्षा का घोटाला सामने आया सही युवाओं का हक छीन लिया गया महाकाल में मूर्तियों में घोटाला कर दिया भगवान को भी नही छोड़ा लिस्ट काफी लंबी है।

प्रियंका गांधी ने कहा शिवराज सिंह ने 22 हजार घोषणाएं की और पूरी केवल 2 हजार हुई आप महंगाई से जूझ रहे हो जबकि देश का एक उद्योगपति 16 सौ करोड़ एक दिन में कमाता है और हमारे किसान की आमदनी केवल 27 रूपये प्रतिदिन की है आप बदलाव चाहते है एक ऐसी सरकार चाहते है जो आपके मुद्दे और आपके लिए काम करे युवाओं को रोजगार मिले महंगाई से निजात दिलाए किसानों को उनका हक मिले भ्रष्टाचार और घोटाले नही हो लेकिन जो सरकार आप पर निर्भर है वह आपको आत्मनिर्भर नही होने देगी।

उन्होंने कहा यह वीरांगना लक्ष्मीबाई की धरती है महापुरुषों की धरती है जिसपर बड़े बड़े कार्य हुए अब अब भाजपा के जाने की बारी है कांग्रेस के आने की बारी हैं। लेकिन मैं समझती हूं सबसे ज्यादा विवेक जनता में होता है क्या आप चाहते हैं कि यह सरकार जाएं जो अभी हैं यदि नही तो आपमें कही ना कही जागरूकता की कमी है।

उन्होंने कहा हिमाचल राजस्थान छत्तीसगढ़ और अब कर्नाटक में हमारी सरकार आपके लिए काम कर रही है हमने गारंटी के रूप में जो भी वादे किए पूरे किए अब मध्यप्रदेश में भी हम 5 गारंटी आपको देते है जो कर्मचारी अपना पूरा जीवन सरकार की सेवा में लगा देते है उन्हें रिटायर होने के बाद अच्छा जीवन मिले इसलिए उन्हें पुरानी पेंशन योजना (OPS) का लाभ मिलेगा दूसरा महिलाओं को प्रत्येक महिने 1500 रुपए उनके खातों mme सीधे डाले जाएंगे,जो गैस सिलेंडर आज ग्यारह सौ ₹ से अधिक मूल्य का है उसे 500 ₹ में उपलब्ध कराएंगे इसके अलावा 100 यूनिट तक के बिल माफ और 200 यूनिट पर आधा बिल जमा करने की योजना हमारी है।

कांग्रेस नेत्री ने कहा मध्यप्रदेश में जो माहौल दिख रहा है उससे लगता है यहां प्रचंड बदलाव की लहर है लेकिन आपको इस बार पूर्ण बहुमत की ऐसी सरकार बनाना है जो खरीदी ना जा सके।आप अपने प्रदेश मैं ऐसी सरकार लाए जो आपकी समस्याओं को सुलझा सके, उन्होंने कहा आते समय कुछ दिव्यांग मुझे मिले उन्हें सिर्फ 600 रूपये मिल रहे है में कमलनाथ जी से आग्रह करती हू कांग्रेस की सरकार बनने पर उनकी राशि बड़ाने का काम करे।

जबकि पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मैं महाराजा नही हूं मैं मामा भी नही हूं मैं एक साधारण इंसान हूं शिवराज सिंह ने 18 साल में प्रदेश में जूठ का पहाड़ खड़ा कर दिया वे झूठ की मशीन है जो चुनाव नजदीक आते ही दुगनी स्पीड से चल रही है उन्होंने कहा नौजवान बिना काम का किसान बिना दाम का और फिर शिवराज आप किस काम के,यह चुनाव किसी उम्मीदवार का नही आपके भविष्य को तय करेगा,पूर्व सीएम ने कहा यह बात सही है मैं शिवराज सिंह की तरह फर्जी घोषणाएं नहीं करता हां यह मेरी गलती रही हमने 100 यूनिट बिजली माफ की 27 लाख किसानों के कर्ज माफ किए, गाय की सुरक्षा के लिए गौशालाओं का निर्माण किया,पर यह गलती मैं आगे भी करता रहूंगा। कमलनाथ ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में ढाई हजार घोटाले हुए शिवराज ने माफिया राज दिया और तो और घर घर में शराब भी दी। उन्होंने कहा मुझे ग्वालियर चंबल के लोगों पर और यहां के खून पर विश्वास है कि वह सच्चाई का साथ देंगे, और यहां कांग्रेस प्रदेश में सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड बनाएगी।

ग्वालियर आने पर प्रियंका गांधी वाड्रा विमान तल से सीधी पड़ाव स्थित रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पहुंची और स्वतंत्रा संग्राम की वीरांगना को पुपांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उसके उपरांत प्रियंका गांधी सभा स्थल मेला ग्राउंड रवाना हो गई।इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह सांसद दिग्विजय सिंह प्रभारी जेपी अग्रवाल ,सांसद विवेक तंखा अजय सिंह राहुल अरुण यादव प्रमुख रूप से मोजूद थे। मंच पर प्रियंका गांधी का कांग्रेसजनों ने स्वागत किया, सभा का संचालन कांग्रेस नेता अशोक सिंह ने किया। कांग्रेस की इस सभा में करीब एक लाख लोग मोजूद रहे।

Tags : CongressPolitics
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!