close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

​अंचल के बच्चे जाएंगे अमेरिका, प्रिया और प्रणव ने जीता मिस्टर और मिस इंडिया जूनियर का खिताब

jri1_1500450174

ग्वालियर– ग्वालियर और मुरैना के दो बच्चे अमेरिका में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में हिस्सा लेंगे। ग्वालियर की प्रिया अग्रवाल ने जुनियर मिस इंडिया का खिताब जीता है तो वहीं मुरैना के रहने वाले प्रणव सेठी ने अंडर 10 के मिस्टर इंडिया का खिताब अपने नाम किया है। अब ये दोनों बच्चे अमेरिका में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। ग्वालियर की प्रिया अग्रवाल की उम्र केवल 14 साल है। इस उम्र में उसका आत्मविश्वास देखने लायक है।

उसने अंडर 15 गल्र्स जुनियर मिस इंडिया का खिताब कडे संघर्ष के बाद हासिल किया। जबकि मुरैना के रहने वाले प्रणव ने अपडाउन कर ग्वालियर में इस कॅाम्पटीशन की तैयारी की और अंडर 10 में जुनियर मिस्टर इंडिया का इनाम जीता। किसी भी प्रतियोगिता को जीतना आसान नहीं होता, जब वह राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हो रही हो, लेकिन ग्वालियर की प्रिया अग्रवाल और मुरैना के प्रणव सेठी ने 100 से ज्यादा बच्चों के बीच जूनियर मिस और मिस्टर इंडिया का खिताब जीता।

इस जीत पर प्रिया ने बताया कि उन्होंने रैंप पर कैट वॉक और कॉस्टूयम के लिए ज्यादा मेहनत की और परिणाम उसके पक्ष में आया। अब वे अमेरिका में होने वाली इंटरनेशनल प्रतियोगिता में इंडिया की ओर से भाग लेंगी। प्रणव सेठी तो मुरैना से रोजाना अपने परिजनों के साथ ग्वालियर आते थे। ग्वालियर में वे 3 घंटे तक जूनियर मिस्टर इंडिया की प्रैक्टिस करते और फिर वापस जाते थे। इस कड़ी मेहनत से वे जूनियर मिस्टर इंडिया बने हैं। वे भी प्रिया के साथ अमेरिका जाएंगे। इन बच्चों को सुपर मॉडल बनने की ट्रेनिंग देने वाली मीनाक्षी माथुर स्वयं इंटरनेशनल मॉडल रह चुकी हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!