दतिया – दतिया जिले के शा. हायर सैकेन्ड्री स्कूल जुझारपुर के प्राचार्य एवं संकुल प्रभारी व्दारिका प्रसाद को एक अतिथि शिक्षक से तीन हजार रुपये रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।
लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक स्कूल के अतिथि शिक्षक वीरबल रावत का 29 हजार रु. मानदेय बकाया था, जब उसने प्राचार्य एवं संकुल प्रभारी व्दारिका प्रसाद से मांगा तो उन्होने मानदेय की राशि देने के लिये उससे 6 हजार रु. रिश्वत मांगी, परेशान वीरबल ने इसकी शिकायत ग्वालियर स्थित लोकायुक्त पुलिस को की उनके बताये मुताबिक आज वीरबल ने जब स्कूल मै व्दारिका प्रसाद को 3 हजार की एक किश्त दी तभी लोकायुक्त ने उन्हे घेर लिया और रिश्वत की रकम रंगे हाथो बरामद कर ली और आरोपी प्रचार्य को गिरफ़्तार कर लिया।