- प्रधानमंत्री ने केरल के बाढग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वे किया, 500 करोड़ की दी आर्थिक सहायता
- केरल में बारिश और बाढ़ से भारी तबाही, 324 की मौत,लाखों फ़ंसे
तिरुवनंतपुरम- कोच्चि / लगातार बारिश बाढ और भूस्खलन की मार झेल रहे केरल की स्थिति भयावह होती जा रही हैं,अभी तक 324 लोगों की मौत हो गई और लाखों लोग पानी के बीच फ़ंसे है बचाव और राहत कार्य जारी हैं।पिछले 100 साल की यह सबसे भयावह स्थिति हैं,आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री विजयन के साथ कोच्चि सहित अन्य बाढ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वे किया और इस पर चिन्ता भी व्यक्त की, प्रधानमंत्री ने केरल के लिये 500 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की हैं। जबकि मुख्यमंत्री विजयन ने भी देशवासियों से इस भीषण बाढ़ और उससे हुए नुकसान की भरपाई के लिये सहायता देने की विनम्र अपील जारी की हैं।
पिछले करीब दो सप्ताह से लगातार केरल में भारी बारिश बाढ़ और भूस्खलन से स्थिति बिगड़ती जा रही हैं केरल के 12 जिले इस भीषण बाढ़ की चपेट में हैं अभी तक 324 लोगों की मौत हो गई सैकड़ों लोग बेघर हो गये तो लाखों लोग बाढ़ ग्रस्त इलाकों में जीवन और मौत के बीच घिरे हुए हैं और 3 लाख लोगों को रेस्क्यू कर राहत शिविरों में रखा गया हैं।प्रदेश के पानी से लबालब 80 बांध खोल दिये गये हैं।बारिश के कारण हजारों किलोमीटर की सड़के बह गई हैं।
इधर राहत और बचाव कार्य लगातार जारी हैं इसके लिये बाढ़ग्रस्त इलाकों में रेस्क्यू अॉपरेशन के लिये सेना के जवान और एनडीआरएफ़ की टीमें युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं,एनडीआरएफ़ की 39 टीमें बचाव कार्य में लगी हैं 14 और टीमे भी जल्द आने वाली हैं , सैकड़ों वोटों से लोगों को पानी से घिरे क्षेत्र से निकालने का काम जोरशोर से किया जा रहा हैं,खास बात हैं 50 हेलीकॉप्टर और 3 हवाई जहाज भी बाढ़ ग्रस्त इलाकों से लोगो को रेस्क्यू करने का कार्य कर रहे हैं।
कोच्चि में हवाई और मेट्रो सेवाएं फ़िलहाल बन्द कर दी गई हैं।रेल सेंवाये भी प्रभावित हुई हैं कई ट्रेने बीच के स्टेशनों पर रोक दी गई है,बीते दिन सेना के कमांडर विजय ने हेलीकॉप्टर से एक गर्भवती महिला को एयर लिफ़्ट से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जहां उसने एक बालक को जन्म दिया जच्चा बच्चा दौनो स्वस्थ्य बताये जाते हैं।
आज सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोच्चि सहित केरल के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वे किया इस दौरान केरल के मुख्यमंत्री विजयन भी मौजूद थे इसके उपरांत प्रधानमंत्री ने केरल के लोगों की सहायतार्थ 500 करोड़ का राहत पैकेज देने की घोषणा की। बताया जाता हैं केरल के मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय सरकार से केरल के लिये 1100 करोड़ की आर्थिक मदद देने का अनुरोध किया थी पिछले दिनों ग्रहमंत्री राजनाथ सिंह यहाँ की स्थिति का आंकलन करने जब आये थे तो उन्होंने केरल को 100 करोड़ की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था।
इधर इस प्राकृतिक प्रकोप और उससे उत्पन्न भीषण स्थिति से निपटने के लिये केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने देश वासियों से आर्थिक सहयोग की अपील की हैं।
For the people of Kerala, the road to recovery is going to be a long one. Your help no matter how small will be a step to restore normalcy. Donate to:
Chief Minister’s Distress Relief Fund
NO: 67319948232
Bank: State Bank of India
IFSC : SBIN0070028
SWIFT CODE : SBININBBT08 pic.twitter.com/cbsFwRplsG— CMO Kerala (@CMOKerala) August 17, 2018