close
देश

प्रधानमंत्री अचानक लद्दाख के नीमू पहुंचे,हालात का जायजा लिया सैन्य अधिकारियों से की चर्चा

  • प्रधानमंत्री अचानक लद्दाख के नीमू पहुंचे

  • हालात का जायजा लिया सैन्य अधिकारियों से की चर्चा

लेह (लद्दाख)– देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अचानक लद्दाख के लेह के ग्राउंड जीरो पर स्थित नीमू पहुंचे ।सेना के हेलीकॉप्टर पहुंचे प्रधानमंत्री ने वहां आईटीवीपी और सैन्य अफसरों से जानकारी ली लेफ्टीनेंट जरनल हरिंदर सिंह ने पीएम को एलएसी और सेना की तैनाती की जानकारी दी।

इस दौरान पीएम ने स्थल और वायु सेना के यहां मौजूद अधिकारी और सैनिकों से बातचीत भी की इस मौके पर सीडीएस विपिन रावत और सेना प्रमुख जरनल नरवणे और सहित सेना के अनेक कमांडिंग आफीसर भी मौजूद थे।

पीएम इसके बाद लेह के आर्मी हॉस्पिटल भी जायेंगे और गलवान घाटी में एलएसी पर घायल जवानों से मिलकर उनके सवास्थ्य की जानकारी भी लेंगे।

जैसा कि आज लद्दाख स्थित एलएसी के नीमू पहुंचकर प्रधानमंत्री ने चीन को साफ संदेश दिया कि भारत आँख में आँख डालकर जबाब देने का माद्दा भी रखता हैं।

वही प्रधानमंत्री मोदी के अचानक नीमू बार्डर पर पहुंचने से सेना के जवानों का हौसला भी काफी बड़ गया होगा।जैसा कि नीमू 11 हजार मीटर की ऊँचाई पर हैं सर्दी के मौसम में टेम्परेचर -29 तक गिर जाता हैं।

इससे साफ होता है हमारे सैनिक कितनी परेशानियों के बीच सीमा की दिन रात रक्षा करते हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!