-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी राममन्दिर निर्माण की नींव,किया भूमिपूजन…
-
हनुमानगढ़ी रामलला के किये दर्शन, पूजा अर्चना कर साष्टांग दण्डवत की
-
राममंदिर तप त्याग और संकल्प का प्रतीक हैं कहा मोदी ने
अयोध्या – भारत में सदियों बाद वह बेला आ गई जिसका इंतजार था आज अयोध्या में भव्य श्री राममन्दिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे धार्मिक अनुष्ठान और पूजा अर्चना के साथ मंदिर निर्माण के लिये भूमिपूजन कर आधार शिला रखी।इस अतुलनीय और ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन का आज पूरा देश गवाह बना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ होते हुए अवधपुरी पहुँचे और सर्वप्रथम हनुमानगढ़ी पहुंचकर वहां पूजा अर्चना कर हनुमानजी महाराज से मंदिर निर्माण का आशीर्वाद लिया तदोपरांत पीएम ने रामलला के दर्शन कर पूजा और आरती की और साष्टांग दंडवत किया।
इसके उपरांत देश के प्रमुख संत समाज के सामने पीएम नरेन्द्र मोदी ने शुभ मुहूर्त में विधिवत भूमि पूजन किया इस दौरान मंत्रोच्चारणो के साथ प्रथम पूज्य गणेश की पूजा अर्चना और शांति पाठ के साथ अनंत शेषनाग बराह कच्छपराज भगवान शिवअर्चना और नव देवियों का आव्हान किया और सभी प्रतीक चिन्हों को नींव कुंड में स्थापित किया गया।
इसके बाद 9 राममय शिलाओं की पूजा अर्चना कर ठीक 12 बजकर 44 मिनट और 8 सेकेंड के शुभ मुहूर्त पर उन्हें नींव में स्थापित करने के साथ मोदी ने मंदिर निर्माण का संकल्प लिया इस अवसर पर आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल राम मंदिर जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रमुखता से मौजूद थे।
इस मौके पर श्री भागवत ने अपने उदबोधन में कहा आज आनंद के क्षण है आज हमारी सदियों की आस पूरी होने जा रही हैं उन्होंने कहा राम मंदिर निर्माण के काफी प्रयास और बलिदान हुए आज उनका संकल्प पूरा हुआ उन्होंने अशोक सिंघल और लालकृष्ण आडवाणी को याद किया।
उन्होंने कहा कुछ शास्वत तो कुछ सूक्ष्म दृष्टि से यह आयोजन देख रहे हैं। लेकिन हमें अपने मन मे राम को बसाना होगा और अपने मन की अयोध्या को सजाना और संवारना होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने श्री रामचंद्र की जय के साथ अपना संबोधन देते हुए सभी को राममंदिर निर्माण की बधाई दी, उन्होंने अपनी भावना प्रकट करते हुए कहा राम काज के बिना मुझे विश्राम कहा आज सरयू के किनारे एक इतिहास रचा जा रहा है और पूरा भारत राममय हैं।
देश रोमांचित है दीपमय है करोड़ो को विश्वास नही था कि उनके रहते अयोध्या में राम का मंदिर बनेगा लेकिन आज सदियों का इंतजार खत्म हुआ और भगवान रामलला को टाट और टेंट से मुक्ति मिलेगी और उनका एक भव्य मंदिर बनेगा।
पीएम ने आजादी और राम मंदिर निर्माण के आंदोलन को जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि आज का दिन उसी संघर्ष त्याग और बलिदान का प्रतीक हैं उसमें उनका अर्पण भी था तो तर्पण भी था संघर्ष था तो संकल्प भी था त्याग भी था तो बलिदान भी था उन्होंने कहा भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम है जो देश की 130 करोड़ जनता की आस्था और राष्ट्रीय भावना का प्रतीक हैं।
मोदी ने कहा भय बिन होत न प्रीति,राम की भी यही नीति और रीति रही हैं महात्मा गांधी ने भी इसी सिद्धांत पर चलकर देश की आजादी का संकल्प लिया था। उन्होंने कहा यह राम मंदिर तप त्याग और संकल्प का प्रतीक बनेगा जो राष्ट्र को जोड़ने के साथ नर को नारायण से वर्तमान को अतीत से जोड़ने का भी संकल्प है।
पीएम ने कहा यह राम मंदिर अयोध्या का विकास के साथ काया कल्प भी करेगा इस मंदिर के साथ नया इतिहास रचने के साथ वह दोहराया भी जा रहा हैं।