चंद्रपुर / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को छत्तीसगढ़ पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के चुनावी दौरे पर रहे इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि विपक्षी गठबंधन का मतलब है सत्ता पाओ मलाई खाओ, उन्होंने कहा ईडी गठबंधन सनातन के खिलाफ है पीएम ने कहा 2014 से पहले घोटाले होते थे आज भ्रष्टाचार खत्म करने की मोदी की गारंटी है कांग्रेस ने आतंकियों को संरक्षण दिया और जम्मू कश्मीर को मुसीबत में डाला।
पीएम मोदी ने चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आम जनता देश की रक्षा कवच है छत्तीसगढ़ ने हमेशा विकास की गारंटी पर मुहर लगाने का संकल्प लिया है कांग्रेस की सरकार में घोटाले होते थे,2014 से पहले घोटाले होते थे लेकिन अब जिन्होने धोखा दिया उनकी जांच चल रही है भ्रष्टाचारी जेल जाएंगे यह मोदी की गारंटी है। इस गारंटी को मोदी जरूर पूरा करेगा।
पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस आतंकियों को संरक्षण देती है उसने कश्मीर को मुसीबत में डाला, कांग्रेस सनातन विरोधी है जो श्रीराम के अस्तित्व पर सबाल उठाती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चंद्रपुर आज इतिहास में अमर हो गया जिसकी लकड़ी का उपयोग संसद के निर्माण में हुआ, उन्होंने कहा देश का धर्म के आधार पर बटवारा किसने किया? कांग्रेस ने और कांग्रेस समस्यायों की जननी है जिसने देश को अस्थिरता में झोंक दिया आज कांग्रेस अपनी करतूतों से जनाधार विहीन हो गई है।
पश्चिम बंगाल में पीएम ने कहा टीएमसी कानून को कुचलने वाली पार्टी है जो खुद हमले करती है और दूसरो से करवाती है आप ने देखा संदेशखाली में क्या हुआ आज सारा देश जान चुका है कि यहां माता बहनों के साथ अत्याचार हुआ यह टीएमसी के सिंडीकेट का राज्य है लेकिन जनहित में हमें भी दखल देना पड़ता है।