close
भोपालमध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने एकजुट विपक्ष पर किया हमला, बताया घोटाले और भ्रष्टाचार की गारंटी, कहा यूनिफॉर्म सिविल कोड पर फैलाया जा रहा है भ्रम, 10 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

PM Modi in Bhopal
PM Modi in Bhopal

भोपाल/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीजेपी को हराने एकजुट हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला और कहा यह 20 हजार करोड़ के घोटाले और भ्रष्टाचार की गारंटी है जो परिवारवाद से जुड़ी है उन्होंने तीन तलाक और मसमांदा मुस्लिमों की भेदभाव वाली स्थिति का मुद्दा उठाने के साथ कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड सभी को बराबरी का दर्जा देगा लेकिन इसको लेकर भ्रम फैलाया जा रहा हैं। पीएम ने 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भोपाल के महारानी कमलापति रेल्वे स्टेशन पर एक के बाद एक 5 वंदे भारत रेल गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर अपने गंतव्य को रवाना किया। उसके उपरांत मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में पीएम मोदी ने आगामी चार राज्यों मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा 2024 के मद्देनजर 543 लोकसभा सीटों के प्रचार के लिए मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत 10 लाख और मध्यप्रदेश के 64 हजार कार्यकर्ताओं को डिजीटली संबोधित कर प्रशिक्षित किया इसके साथ ही मौके पर मौजूद देश प्रदेश से आए भाजपा के तीन हजार जमीनी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित कर उनसे सवाल लेकर उनके जवाब भी दिए और उनमें उमंग और उत्साह भरने के साथ आगे की जीत का मंत्र भी उन्हें दे दिया। इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य नेता प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में एकजुट हुए समूचे विपक्ष को घेरते हुए हुए कहा कि आजकल एक नया शब्द कुछ ज्यादा ही पॉपुलर हो रहा है वह है गारंटी, बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक बड़ी जिम्मेदारी है वह जब जनता के बीच जाएं तो बताएं कि विपक्षी दल किस चीज की गारंटी दे रहे है तो मैं बता दू यह सारे दल गारंटी है भ्रष्टाचार की, लाखों करोड़ों के घोटालों की,हाल में विपक्षी नेताओं का एक फोटो सामने आया था कुल मिलाकर टोटल लगाएंगे तो यह सब 20 लाख करोड़ के घोटाले की गारंटी हैं।

प्रधानमंत्री ने एक एक दल का हिसाब बताते हुए कहा कांग्रेस का ही घोटाला लाखों करोड़ों का है कोयला घोटाला टू जी घोटाला कॉमन वेल्थ घोटाला मनरेगा घोटाला कोई एक क्षेत्र नहीं बचा जिसके घोटाले में कांग्रेस का नाम नहीं हो उसके बाद आरजेडी को देखे चारा घोटाला पशुपालन घोटाला अलकतरा घोटाला लंबी सूची है अदालते सुनवाई करते थक गई इनके घोटालों कम नहीं हुए, उन्होंने कहा टीएमसी के भी हजार करोड़ के घोटाले है शारदा घोटाला गो तस्करी घोटाला कोयला घोटाला इसके अलावा एनसीपी डीएमके और अन्य सभी दल भ्रष्टाचार और घोटालों में बुरी तरह से डूबे है इन पार्टियों को सिर्फ घोटालों का ही अनुभव है और इनपर एक ही गारंटी है घोटालों की गारंटी अब मैं भी एक गारंटी देता हूं इन घोटालेबाजों पर कार्यवाही की गारंटी चोर लुटेरों पर कार्यवाही की गारंटी जिसने देश को लूटा है उससे हिसाब लेकर रहेंगे। पीएम मोदी ने कहा आज जब कानून का डंडा चल रहा है और जब जेल की सलाखें दिख रही है तब यह जुगलबंदी हो रही है यह सब इन पार्टियों का केवल और केवल अपने घोटाले और भ्रष्टाचार से बचने का उद्देश्य है क्या देश के लोग इन्हें स्वीकार करेंगे जब बीजेपी के कार्यकर्ता एक एक घर जाकर बताएंगे तो इनकी पोल खुल जायेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा तीन तलाक पर कानून लाकर इसे समाप्त करना एक बड़ी उपलब्धि रही दशकों से तीन तलाक के नाम पर वोटबैक की राजनीति की जा रही थी हमारी मासूम मुस्लिम बेटियां इसके माध्यम से क्रूरता और शोषण का शिकार हो रही थी, जबकि इस्लाम से इसका कोई संबंध नहीं हैं, मेरी बहने बेटियां इससे कतई खुश नही थी कोई बेटी पराए घर जाती थी और कुछ समय बाद इस कुप्रथा की वजह से अपने पिता के घर वापस आ जाती थी उसपर क्या बीतती होगी लेकिन कुछ लोग नही चाहते थे कि उनको उनका हक मिले, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने भी तीन तलाक की प्रथा को गलत माना था। पीएम ने कहा जब कई देश पाकिस्तान, कतर, इंडोनेशिया, जॉर्डन, बंगलादेश सीरिया में तीन तलाक पर रोक लगा दी फिर भारत में यह कुप्रथा क्यों रहे।

प्रधानमंत्री ने कहा पसमांदा मुस्लिम भाई बहन वर्षो से राजनीति का शिकार बन रहे है पसमांदा मुसलमानों का विपक्षी पार्टियां इस्तेमाल कर रही है बल्कि वह अपने ही धर्म के एक वर्ग के शोशण का शिकार हो रहे है हम चाहते है मोची भिश्ती जोगी जुलाहा सीकदर हलदर पटियाला लालबेगी भंडारे सभी को बराबर का हक मिले बीजेपी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास चाहती है वह इसमें भेदभाव नहीं करती उसने सभी को मकान और अन्य सुविधाएं बराबर बराबर दी है।

पीएम मोदी ने कहा यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर भ्रमपूर्ण स्थितियां पैदा की जा रही है यूसीसी के नाम पर भड़काने का काम हो रहा है क्या एक घर में एक भाई के लिए एक कानून और दूसरे के लिए अलग कानून क्या वह घर चल पायेगा यह क्या होना चाहिए लेकिन यह हो रहा है और यूनाइटेड सिविल कोड का फायदा उठाया जा रहा है लेकिन यह दोहरी व्यवस्था कैसे चलेगी भारत का संविधान सभी को बराबर के हक की बात करता है हम चाहते है सभी के लिए एक ही कानून हो वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि हम कॉमन सिविल कोड लाएं।

प्रधानमंत्री ने कहा यदि आपको किसी के परिवार का भला करना हो तो कांग्रेस को वोट दे आरजेडी को वोट दे टीएमसी को वोट दे एनसीपी और अन्य परिवार वाली पार्टियों को वोट दे और यदि आपको अपने नाती नातिन पोता पोती और अगले भविष्य को सुरक्षित करना हो तो भाजपा को वोट दे यह लोगों को समझाना होगा। मंहगाई के सवाल पर पीएम ने कहा कि हमारे पड़ोसी देशों पाकिस्तान में मंहगाई दर 38% श्रीलंका में 25 % और बंगला देश में 10 % से अधिक है जबकि भारत में मंहगाई दर 5 फीसदी से भी कम है हमने मंहगाई को काबू में रखा है उसे बड़ने नहीं दिया। पीएम मोदी ने कहा हम और हमारी पार्टी एसी में बैठकर फतवे जारी नही करती बल्कि हमारे कारकर्ता खुद को खपाने वाले जमीनी कार्यकर्ता है आज इस कार्यक्रम के द्वारा देश के 10 लाख कार्यकर्ता मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम का हिस्सा बने हुए है यह मेरे लिए बड़े आनंद की बात है।

Tags : BJPPolitics
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!