ग्वालियर / मप्र के ग्वालियर के घाटीगांव में आश्रम के एक वृद्ध पुजारी की हत्या का मामला सामने आया है जिसका शव नग्नावस्था में भंवरपुरा के जंगल में मिला है खबर मिलने पर मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और एफ एस एल की टीम भी जांच के लिए पहुंच गई थी पुलिस का कहना है मामला कायम कर जांच में ले लिया गया है वारदात का जल्द खुलासा हो जायेगा।
ग्वालियर के घाटीगांव थाना क्षेत्र के भंवरपुरा के जंगल में रविवार की शाम 7 बजे स्थानीय ग्रामीणों ने वृद्ध पुजारी का शव पड़ा देखा था सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची शव की शिनाख्त घाटीगांव स्थित आश्रम के मंदिर पर रहने वाले पुजारी गरीब दास महाराज के रूप में हुई पुलिस ने जांच में पाया गया कि शव नग्न अवस्था में था और उनके हाथ पैर बंधे थे साथ ही गले पर कपड़ा बंधा है इसके अलावा मुंह में टॉर्च घुसी हुई पाई गई है पुलिस ने हत्या की जांच के लिए मौके पर फोरेंसिक टीम और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया इस दौरान एएसपी देहात जयराज कुबेर और एसडीओपी अखिलेश बारंगे भी मौजूद रहे।
पुलिस बाबा के आश्रम पर भी गई वहां का कमरा अस्तव्यस्त मिला साथ ही कमरे में रखी अलमारी खुली पाई गई जिसमें रखे पैसे भी गायब थे पुलिस को बाबा का मोबाइल भी नही मिला है बताया जाता है यह 15 साल से यहां रह रहे थे और मंदिर में पूजा अर्चना करते थे।
पुलिस ने संभावना व्यक्त की है कि हत्या की इस वारदात को 2 से 3 लोगों ने अंजाम दिया लगता है पुजारी की हत्या का मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है जांच के बाद जल्द पुलिस आरोपियों को गिरफ्त में ले लेगी।